भोपाल। इंदौर लोकायुक्त टीम ने खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के आवास छापा मारा है. शुरुआती जांच में लोकायुक्त टीम को खनिज अधिकारी के तीन आवास होने की जानकारी मिली है. इसके अलावा खनिज अधिकारी के भोपाल स्थित मकान से 10 लाख रुपए का कैश मिला है. लोकायुक्त की टीम की जांच जारी है.
खनिज अधिकारी के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा - 10 lakh rupees seized
इंदौर लोकायुक्त की टीम ने खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. खनिज अधिकारी के यहां से लोकायुक्त की टीम ने 10 लाख कैश दो कार और चार बाइक बरामद की हैं. लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है.
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण ने बताया कि प्रदीप खन्ना के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद सोमवार को मामला दर्ज किया गया और आज कार्रवाई की जा रही है.
जानें मामला-खनिज अधिकारी के इंदौर-भोपाल आवास पर लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम
इंदौर और भोपाल में की गई छापामार कार्रवाई में अभी और भी काले धन का खुलासा हो सकता है. लोकायुक्त टीम दोनों जगहों पर ही दस्तावेज खंगाल रही है, जिसके बाद करोड़ों रूप की बेनामी संपत्ति का खुलासा हो सकता है. बताया जा रहा है कि इंदौर में रहने के दौरान प्रदीप खन्ना ने बड़ी मात्रा में काला धन कमाया था.