मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Lokayukt Raid: भोपाल रेलवे स्टेशन पर व्यावसायिक मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, कैंटीन संचालक की शिकायत पर कार्रवाई - व्यावसायिक मैनेजर ने ली रिश्वत

भोपाल लोकायुक्त ने बुधवार को भोपाल रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई की. इस दौरान रेलवे स्टेशन के व्यावसायिक मैनेजर को रिश्वत लेते हुए या रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

Lokayukt Raid  Bhopal railway station
भोपाल रेलवे स्टेशन पर व्यावसायिक मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2023, 7:17 PM IST

भोपाल।राजधानी में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर कमर्शियल को दबोचा. भोपाल स्टेशन पर कैंटीन संचालक और पेंटी कांट्रेक्टर से रेलवे के अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी. फरियादी ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि अधिकारी उन पर 6 हजार महीना देने का दबाव बना रहा है. पैसे ना देने की वजह से बिना वजह चालान बनाकर परेशान कर रहा है. लोकायुक्त ने पहले शिकायत की अपने स्तर पुष्टि की. मामले की पुष्टि के बाद दबिश देने की प्लानिंग की गई.

हर माह 6 हजार रिश्वत मांगी :लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास को शिकायतकर्ता द्वारा एक अगस्त को एक लिखित शिकायत की गई थी. शिकायतकर्ता सुखबीर सिंह भदौरिया पुत्र विजय राम सिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को बताया था कि वह एक पेंटी कांट्रेक्टर है. भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उसकी खाने-पीने की कैंटीन है. रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर कमर्शियल राजेश रायकवार उससे हर महीने की 6 हजार की रिश्वत के लिए दबाव बना रहे हैं. पैसे नहीं देने पर उस पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए बार-बार चालान करके परेशान करते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

रिश्वत लेते मौके पर ही पकड़ा :पुलिस अधीक्षक ने इस पूरी शिकायत को तकनीकी रूप से पहले जांच करवाई. जांच करवाने के बाद जब यह शिकायत सही पाई गई तो बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन में डीएसपी वीरेंद्र सिंह, ट्रेपकर्ता अधिकारी मयूरी गौर, निरीक्षक विकास पटेल एवं अन्य टीम के साथ भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर (कमर्शियल) के कार्यालय में राजेश रायकवार स्टेशन मैनेजर कमर्शियल को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details