भोपाल।राजधानी में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर कमर्शियल को दबोचा. भोपाल स्टेशन पर कैंटीन संचालक और पेंटी कांट्रेक्टर से रेलवे के अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी. फरियादी ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि अधिकारी उन पर 6 हजार महीना देने का दबाव बना रहा है. पैसे ना देने की वजह से बिना वजह चालान बनाकर परेशान कर रहा है. लोकायुक्त ने पहले शिकायत की अपने स्तर पुष्टि की. मामले की पुष्टि के बाद दबिश देने की प्लानिंग की गई.
हर माह 6 हजार रिश्वत मांगी :लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास को शिकायतकर्ता द्वारा एक अगस्त को एक लिखित शिकायत की गई थी. शिकायतकर्ता सुखबीर सिंह भदौरिया पुत्र विजय राम सिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को बताया था कि वह एक पेंटी कांट्रेक्टर है. भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उसकी खाने-पीने की कैंटीन है. रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर कमर्शियल राजेश रायकवार उससे हर महीने की 6 हजार की रिश्वत के लिए दबाव बना रहे हैं. पैसे नहीं देने पर उस पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए बार-बार चालान करके परेशान करते हैं.