मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य आपूर्ति निगम अधिकारी के 4 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, काली कमाई का हो सकता है खुलासा - काली कमाई का खुलासा

लोकायुक्त ने खाद्य आपूर्ति निगम कटनी के प्रभारी और जिला प्रबंधक सलमान हैदर के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. इंदौर में खाद्य आपूर्ति निगम के अधिकारी के 4 ठिकानों पर लोकायुक्त के करीब 50 अधिकारी-कर्मचारी अलग-अलग टीमों के साथ तलाशी कर रहे हैं.

photos

By

Published : Jul 8, 2019, 9:55 AM IST

Updated : Jul 8, 2019, 10:10 AM IST

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम इंदौर के तत्कालीन प्रबंधक सलमान हैदर के कई ठिकानों पर छापा मारा है. हैदर फिलहाल कटनी में पदस्थ हैं. लोकायुक्त को लगातार उनके पास आय से अधिक संपत्ति के होने की शिकाय मिल रही थी. सोमवार सुबह करीब 50 अधिकारी-कर्मचारियों की अलग-अलग की टीमों ने कटनी में पदस्थ खाद्य और आपूर्ति विभाग हैदर के 4 ठिकानों पर छापा मारा.

खाद्य आपूर्ति निगम अधिकारी के 4 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा

लोकायुक्त की टीमें इंदौर के पलसीकर चौराहे के पास बारगल अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 202, छत्रीपुरा में मकान नंबर 23, कागदीपुरा के मुस्कान अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 201, 202 पर छापा मारा है. इसके अलावा माणिकबांग रोड नंदनवन के घर में भी लोकायुक्त के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं.

लोकायुक्त की इस कार्रवाई से काली कमाई का एक बड़ा खुलासा हो सकता है. सलमान हैदर इंदौर के अलावा कटनी और अन्य जिलों में ऊंचे पद पर पदस्थ रहे हैं. इंदौर लोकायुक्त ने इससे पहले एक महिला अधिकारी के घर पर छापामार कार्रवाई में काली कमाई का बड़ा खुलासा किया था.

Last Updated : Jul 8, 2019, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details