मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: अभिनयन में हुआ लोकनाट्य 'पटेल-पटलन' का प्रसारण

मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में रंग प्रयोगों के प्रदर्शन पर केंद्रित साप्ताहिक श्रृंखला 'अभिनयन' में लोकनाट्य ‘पटेल-पटलन’ का प्रसारण संग्रहालय के यूट्यूब चैनल पर हुआ.

bhopal
bhopal

By

Published : Aug 29, 2020, 9:59 PM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में रंग प्रयोगों के प्रदर्शन पर केंद्रित साप्ताहिक श्रृंखला 'अभिनयन' में आज शोभाराम वासुरे, मण्डलेश्वर के निर्देशन में निमाड़ी गम्मत शैली में लोकनाट्य ‘पटेल-पटलन’ का प्रसारण संग्रहालय के यूट्यूब चैनल पर हुआ.

लोकनाट्य ‘पटेल पटलन’ का प्रसारण

इस प्रस्तुति का आधार निमाड़ के पश्चिम अंचल के गांव में रहने वाले पटेल-पटलन हैं, जो पति-पत्नी हैं. ऐसी मान्यता है कि आस्थावान लोग ओंकारेश्वर की यात्रा करते हैं. इस कहानी के मुख्य पात्र पटेल-पटेलन धर्म में आस्था रखने वाले हैं. पटेल ओमकारेश्वर की धार्मिक यात्रा पर अकेले जाने का मन बनाता है. जब वह अपनी पत्नी से यह बात साझा करता है, तो वह भी साथ जाने की जिद करती है, थोड़ी नोंक-झोंक के बाद पटेल अपनी पत्नी को साथ ले जाने के लिए राजी हो जाता है.

लोकनाट्य ‘पटेल पटलन’ का प्रसारण

पटेल-पटेलन की यह धार्मिक यात्रा एक लोकमन की यात्रा है. यात्रा के दौरान दोनों के बीच आने वाली मुश्किलें, कुछ आनंद के क्षण और मानवीय प्रवृत्तियों और विसंगतियों पर व्यंग, खुशहाल जीवन जीने के दृष्टान्त आदि विषय-वस्तु प्रस्तुति को सम्प्रेषणीय और रोचक बनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details