भोपाल। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन आज भोपाल पहुंचीं. यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग से मुलाकात की. इस दौरान सुमित्रा मीडिया के सवालों से बचती नजर आईं और उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
सुमित्रा महाजन ने बाबूलाल गौर और कैलाश सारंग से की मुलाकात - babaulalgaur
सुमित्रा महाजन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए उनके बंगले पर पहुंची. यहां उन्होंने बंद कमरे में काफी लंबी चर्चा की.
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन
सुमित्रा महाजन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए उनके बंगले पर पहुंची थीं. यहां उन्होंने बंद कमरे में काफी लंबी चर्चा की. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बाबूलाल गौर की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं सुमित्रा महाजन ने करीब आधे घंटे तक बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग से भी मुलाकात की.