भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सियासी गलियारों में हलचल है तो दूसरी ओर भाजपा संगठन जीत का उत्सव मनाने की बजाय अगले चुनाव में जीत यानी कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है.
भाजपा ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी:राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 163 स्थान पर जीत हासिल की है और पार्टी का नेतृत्व राज्य को लेकर रणनीति बना रहा है. मुख्यमंत्री के संभावित नाम पर चर्चा भी जारी है. राज्य के कई नेता मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं और उनके नाम की चर्चा भी है. इससे हटकर देखें तो संगठन ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दी है.
भाजपा का संगठन अपने काम में जुटा :रविवार को देर रात तक चुनावी नतीजे आए तो सोमवार को संगठन अपने काम में जुटा नजर आया. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा देर रात से ही विधानसभा स्तर और बूथ स्तर की जानकारियां जुटाने में लग गए. जब उनसे पूछा गया कि "अभी तो नतीजे आए हैं और सरकार बनाने की कवायद चल रही है तो उनका जवाब था कि संगठन का जो काम है और हमारी जो जिम्मेदारी है, उसका निर्वहन करना है. हर बूथ मोदी का इस अभियान में पार्टी आज से ही जुट गई है."
हारने वाले क्षेत्र का ब्योरा जुटाया जा रहा:पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा को जिन विधानसभा क्षेत्र और बूथ स्तर पर हार मिली है, उसका ब्योरा जुटाया जा रहा है. साथ ही ऐसा क्यों हुआ, इसकी भी समीक्षा की जा रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में इन स्थानों पर बढ़त कैसे हासिल की जाए और पार्टी को किस रणनीति पर काम करना चाहिए, इसका भी खाका खींचा जाने लगा है.