मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल के बीच टिड्डियों का आतंक, खेतों में पहुंचा टिड्डियों का दल

कोरोना महामारी के बीच इस साल मध्य प्रदेश में टिड्डियों का दल फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. रविवार को टिड्डियों का दल राजधानी के बरखेड़ा पठानी रोहित नगर और मिसरोद के खेतों में पहुंचा. इस दौरान दहशत में आए किसानों ने सिटी वाहनों के हॉर्न और थाली चम्मच बजाकर टिड्डियों को भगाया.

Locust group
टिड्डियों का दल

By

Published : Jun 14, 2020, 8:44 PM IST

भोपाल। देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते आमलोग और किसान पहले ही काफी दहशत में हैं, उस पर टिड्डियों के दल ने भी आतंक मचा रखा है. रविवार को टिड्डियों का दल राजधानी के बरखेड़ा पठानी रोहित नगर और मिसरोद के खेतों में पहुंचा. इस दौरान दहशत में आए किसानों ने सिटी वाहनों के हॉर्न और थाली चम्मच बजाकर टिड्डियों को भगाया. इतना ही नहीं कुछ ही देर में लाखों की तादाद में टिड्डियां शहर के रिहायशी इलाकों में भी पहुंच जाती हैं, जहां टिड्डियों को भगाने के लिए शहर में सायरन बजाया जा रहा है.

खेतों में पहुंचा टिड्डियों का दल
मध्यप्रदेश के कई जिलों में टिड्डियों के दल ने खड़ी फसलों को इल साल काफी नुकसान पहुंचाया है. एक के बाद एक टिड्डियों का दल अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. रविवार को भी लाखों की संख्या में टिड्डियों का दल पहले बीएचईएल स्थित बरखेड़ा पठानी के खेतों में पहुंचा. बरखेड़ा पठानी के बाद टिड्डियों के दल ने रोहित नगर और मिसरोद इलाके के खेतों पर पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचाया.

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच इस साल मध्य प्रदेश में टिड्डियों का दल फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. अलग-अलग राज्यों से लाखों की संख्या में आई टिड्डियों का झुंड मध्य प्रदेश के कई जिलों में पहले ही कहर बरपा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details