भोपाल। देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते आमलोग और किसान पहले ही काफी दहशत में हैं, उस पर टिड्डियों के दल ने भी आतंक मचा रखा है. रविवार को टिड्डियों का दल राजधानी के बरखेड़ा पठानी रोहित नगर और मिसरोद के खेतों में पहुंचा. इस दौरान दहशत में आए किसानों ने सिटी वाहनों के हॉर्न और थाली चम्मच बजाकर टिड्डियों को भगाया. इतना ही नहीं कुछ ही देर में लाखों की तादाद में टिड्डियां शहर के रिहायशी इलाकों में भी पहुंच जाती हैं, जहां टिड्डियों को भगाने के लिए शहर में सायरन बजाया जा रहा है.
कोरोना काल के बीच टिड्डियों का आतंक, खेतों में पहुंचा टिड्डियों का दल - भोपाल पहुंचा टिड्ढी दल
कोरोना महामारी के बीच इस साल मध्य प्रदेश में टिड्डियों का दल फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. रविवार को टिड्डियों का दल राजधानी के बरखेड़ा पठानी रोहित नगर और मिसरोद के खेतों में पहुंचा. इस दौरान दहशत में आए किसानों ने सिटी वाहनों के हॉर्न और थाली चम्मच बजाकर टिड्डियों को भगाया.
टिड्डियों का दल
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच इस साल मध्य प्रदेश में टिड्डियों का दल फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. अलग-अलग राज्यों से लाखों की संख्या में आई टिड्डियों का झुंड मध्य प्रदेश के कई जिलों में पहले ही कहर बरपा चुका है.