मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में नहीं लगेगा लॉकडाउन, भोपाल समेत पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू - Night curfew will remain in five districts of MP

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, आर्थिक राजधानी इंदौर सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की आशंकाओं पर ब्रेक लग गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक के बाद लॉकडाउन न लगाने का फैसला किया है. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के पांच जिलों में रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है.

Lockdown will not be imposed in Madhya Pradesh
MP में नहीं होगा लॉकडाउन

By

Published : Nov 20, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 8:40 PM IST

भोपाल। सर्दी बढ़ने के साथ ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंह चौहान ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि, प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. कोरोना वायरस को देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्कूल कॉलेज खोले जाने की चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि, अभी स्कूल- कॉलेज नहीं खोले जाएंगे.

जहां ज्यादा केस, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में कहा, कोरोना अभी गया नहीं है. मौसम बदलते समय ये चुनौती और बड़ी हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें और दिशा निर्देशों का पालन करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि, लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए और इसका पालन ना करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में अभी स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएंगे. समीक्षा बैठक में सीएम ने निर्देश दिया कि, जहां पांच फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाए.

पांच जिलों में रहेगा रात का कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने 5 शहरों में नाइट कर्फ्यू और पाबंंदियां लागू करने का फैसला किया है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में शनिवार यानी 21 नवंबर से हर दिन रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

22 नवंबर तक जिलों से बुलाई रिपोर्ट

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी जिले के कलेक्टर 21 नवंबर को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक करें और 22 नवंबर तक विवाह, सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति की अधिकतम सीमा और जिले में कौन-कौन से कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे इसका प्रस्ताव राज्य शासन को भेजें.

सीएम ने बुलाई थी समीक्षा बैठक

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी. बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहें. जिसमें ये निर्णय लिया गया है कि, प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. मुख्य सचिव के साथ मंत्रालय में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

भोपाल ने इंदौर को छोड़ा पीछे

भोपाल में कोरोना के केस इंदौर से ज्यादा निकल रहे हैं. शुक्रवार को इंदौर में 313 कोरोना के मरीज सामने आए, जबकि भोपाल में 378 कोरोना संक्रमित मिले. इसी तरह ग्वालियर में 96, जबलपुर में 58 कोरोना केस निकले हैं. वही प्रदेश भर में 1528 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि 917 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. नौ लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

Last Updated : Nov 20, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details