भोपाल। बैरसिया के नागरिकों और व्यापारियों के लिए एक राहत भरी खबर है. आगामी गुरुवार से बैरसिया में लॉकडाउन नहीं लगेगा. प्रशासन ने अब बैरसिया में गुरुवार को लगने वाले लॉकडाउन को शर्तों के साथ हटा लिया है. हालांकि हाट-बाजार पर रोक जारी रहेगी.
दरअसल बैरसिया में गुरुवार को कई गावों के लोग खरीदारी करने आते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अगस्त माह में दो दिन का लॉकडाउन रहने के कारण रविवार के अलावा बैरसिया में गुरुवार को भी लॉक डाउन लगाया जाता था. जिसके चलते नगर की सभी दुकानें भी बंद रहती थी. वहीं अब प्रशासन के गुरुवार को लॉकडाउन हटाने के फैसले के बाद बैरसिया में कल से पूरा मार्केट खुला रहेगा.