मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ सकता है लॉकडाउन, सीएम ने दिए संकेत - Chief Minister gave indications of increased lockdown

प्रदेश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अंदेशा लगाया जा रहा है की लॉकडाउन कुछ और दिनों लिए बढ़ाया सकता है, जिसके संकेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने दिए हैं.

Lockdown may increase in Madhya Pradesh
प्रदेश में बढ़ सकता है लॉकडाउन

By

Published : Apr 7, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 5:59 PM IST

भोपाल।प्रदेश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अंदेशा लगाया जा रहा है की लॉकडाउन कुछ और दिनों के लिए बढ़ सकता है, जिसके संकेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने दिए हैं. हलांकि उन्होंने सीधे तौर ये नहीं कहा की लॉकडाउन बढ़ेगा ही लेकिन उन्होंने कहा की जनता की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. अगर मामले कंट्रोल में नहीं आते तो परिस्थिति देखके लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा.

प्रदेश में बढ़ सकता है लॉकडाउन

'लोगों की जिंदगी ज्यादा जरूरी'

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की जिंदगी ज्यादा जरूरी है और इसके लिए लॉकडाउन को सह लेंगे. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था बाद में खड़ी कर लेंगे लेकिन अगर लोगों की जिंदगी चली गई तो वापस
कैसे लाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल और इंदौर में जो परिस्थिति है उसमें बहुत सावधानी रखने की जरूरत है. इसलिए अगर जरुरत पड़ी तो लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाएंगे, क्योंकि जनता की जिंदगी हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.

7 राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन बढ़ाने के दिए हैं संकेत

देशव्यापी लॉकडाउन के 14 दिन पूरे होने के बाद अब तेजी से ये सवाल उठने लगा है कि क्या 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन आगे बढ़ेगा की नहीं. बता दें कि अब तक करीब 7 राज्यों की सरकारों की तरफ से अपने-अपने राज्यों में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत आ चुकें है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details