मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE: तीन शहरों में वीकेंड पर लॉकडाउन, महाराष्ट्र के लिए बस सेवा स्थगित - शिवराज सिंह चौहान

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 20, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 11:31 AM IST

11:29 March 20

इंदौर में मिले 317 नये मरीज

इंदौर में तेजी से फैल रहा संक्रमण, शुक्रवार की आई रिपोर्ट में 317 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य अमला, शहर में मास्क लगाना अनिवार्य.

09:39 March 20

भोपाल: लॉकडाउन में भी चलेंगी बीसीएलएल की बसें

भोपाल। करोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने भोपाल में रविवार को लाकडाउन घोषित किया है, वहीं रविवार को पी.एस.सी. की परीक्षा होने वाली है, जिसके चलते नगर निगम ने परीक्षार्थियों के लिए बीसीएलएल की बसें चलाने का फैसला लिया है. परीक्षा के चलते बड़ी संख्या में स्टूडेंट भोपाल पहुंचेगे, ऐसे में प्रशासन ने बीसीएलएल बस चलाने का फैसला लिया है, ताकि स्टूडेंट अपने सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें.

06:41 March 20

LIVE UPDATE: तीन शहरों में वीकेंड पर लॉकडाउन, कल से महाराष्ट्र के लिए बस सेवा बंद

भोपाल। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भोपाल, इंदौर और जबलपुर में वीकेंड पर लॉकडाउन का निर्णय सरकार ने लिया है, शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 1140 नए मरीज मिलने के बाद ये निर्णय लिया गया है, भोपाल में 272 और इंदौर में 300 नए मरीज मिले हैं, जबकि जबलपुर में 97 कोरोना मरीज मिले हैं. पश्चिम बंगाल दौरे से लौटते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे मंत्रालय पहुंचे. जहां उन्होंने आपात बैठक बुलाई, जिसमें तय किया गया कि शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक इन तीनों शहरों में लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं और उद्योग चालू रहेंगे. वहीं महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए एमपी सरकार ने 21 मार्च से 31 मार्च तक महाराष्ट्र के लिए बस सेवा स्थगित करने का आदेश जारी किया है, जबकि विशेष परिस्थितियों में महाराष्ट्र से आने वालों के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी.

कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान देंः सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर भोपाल और जबलपुर में वीकेंड पर लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. प्रदेश के भोपाल इंदौर और जबलपुर में आगामी 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, कहीं भीड़ न करें. कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें.

एमपी में कोरोना का सेकंंड वेव

एमपी में 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,140 नए मरीज मिले हैं, जिसके चलते सरकार ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. स्वास्थ्य विभाग पहले ही कह चुका है कि कोरोना के सेकंड वेव में खतरा ज्यादा है. भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अब से 31 मार्च तक हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. सरकार ने शुक्रवार देर शाम ये फैसला लिया है. इन तीन शहरों में अगले आदेश तक हर सप्ताहांत पर कंपलीट लॉकडाउन रहेगा, शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 32 घंटे का लॉकडाउन रहेगा. तीनों ही शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे. लॉकडाउन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. लॉकडाउन में परीक्षाएं यथावत चलेंगी.

Last Updated : Mar 20, 2021, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details