भोपाल। राजधानी के बैरसिया में पिछले कई दिनों से रोजाना 100 से ज्यादा कोरोना के टेस्ट हो रहे थे. लेकिन रविवार को लॉकडाउन के चलते मात्र 26 टेस्ट हो पाए जिसके पीछे लॉकडाउन वजह हो सकती है. बैरसिया में प्रशासन लॉकडाउन का पालन करवा रही है जो काफी हद तक प्रभावी रहा. लोग सुबह से लेकर रात तक पूरे समय अपने घरों में रहे, इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सारी दुकानें, कार्यालय सब कुछ बंद रहे और इसलिए टेस्ट की संख्या में भी अचानक से कमी आई.
बैरसिया में लॉकडाउन का कोरोना टेस्टिंग पर दिखा असर, पूरे दिन में 26 टेस्ट ही हुए - बैरसिया कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर प्रदीप मुड़िया
भोपाल के बैरसिया में रोजाना कोरोना के 100 से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. लेकिन रविवार को लगे लॉकडाउन के कारण टेस्टिंग की संख्या गिरकर 26 हो गई है. जिसकी वजह लॉकडाउन ही बताई जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग बैरसिया के कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर प्रदीप मुड़िया ने बताया कि रविवार को बैरसिया तहसील में 26 टेस्ट किए गए हैं. जिनमें से गुनगा में 15 और बैरसिया में 11 टेस्ट किए गए जो कि सभी नेगेटिव आए हैं, इनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है. यह सभी टेस्ट रैपिड एंटीजन किट से किए गए थे जिसकी वजह से टेस्ट करने के काफी कम समय बाद ही परिणाम आ गया.
आपको बता दें कि बैरसिया तहसील में कोरोना का कहर लगातार जारी है और बैरसिया में अब तक 54 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं बैरसिया नगर के आसपास के ज्यादातर बड़े गांव में कोरोना के केस मिल चुके हैं, लेकिन पिछले 2 दिन से बैरसिया में कोई भी कोरोना का केस नहीं मिला है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली है.