भोपाल। कोरोना वायरस के चलते एहतियात बरतने के लिए प्रदेश के कई जिलों को लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिनमें विदिशा, सिवनी, रीवा, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, देवास, बैतूल, अनूपपुर, भोपाल, बुरहानपुर, विदिशा, सिंगरौली, भिंड, राजगढ़, डिंडौरी, टीकमगढ़, गुना, सतना, कटनी, शहडोल, रायसेन, उज्जैन, दमोह, सतना और अलीराजपुर जिले शामिल हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए दूसरे जिलों में भी लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है.
कोरोना वायरस का कहर, मध्यप्रदेश के इन जिलों में लॉकडाउन - कोरोना वायरस
कोरोना वायरस के बढ़ते असर को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
10 जिलों में लॉकडाउन
बता दें दो दिन पहले ही जबलपुर में चार मरीज कोराना पॉजिटिव पाए गए थे. जिनकी संख्या बढ़कर अब पांच हो गई है. वहीं आज ही भोपाल में भी एक युवती कोराना पॉजिटिव पाई गई. प्रदेश में लगातार बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए संबंधित जिलों के कलेक्टर ने ये निर्णय लिया है.
Last Updated : Mar 23, 2020, 2:57 AM IST