भोपाल। सिंधिया समर्थक विधायकों का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के पास पहुंचना है, लेकिन इस समय उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है. उनके बंगले में भी सन्नाटा छाया हुआ है. इस समय उनका स्टाफ भी उनसे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दे रहा है.
विधानसभा अध्यक्ष की नहीं मिल रही लोकेशन, सूना पड़ा है बंगला - mp political drama
सिंधिया समर्थक विधायकों का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के पास पहुंचना है, लेकिन इस समय उनकी कोई लोकेशन नहीं मिल रही है. उनके बंगले में भी सन्नाटा छाया हुआ है.
विधानसभा अध्यक्ष की नहीं मिल रही लोकेशन
स्पीकर के बंगले में किसी तरह की गतिविधियां देखने को नहीं मिल रही हैं. उनके सिक्योरिटी गार्ड्स और स्टाफ का कहना है कि, अध्यक्ष इस वक्त बंगले पर नहीं है. जानकारी के मुताबिक वे राजभवन जाने वाले थे, लेकिन राज्यपाल लालजी टंडन भोपाल में मौजूद नहीं हैं, इस कारण वो वहां नहीं गए.
Last Updated : Mar 10, 2020, 2:08 PM IST