भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब की नई दुकान खोलने से बरखेड़ा पठानी के लोगों ने विरोध किया है,इलाके में खुली शराब दुकान पर पहुंचकर महिलाओं ने शराब दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और पत्थर मारे. दुकान को महिलाओं ने अपने हाथ से बंद भी कर दिया है. वहीं पूरे मामले के बाद घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी सहित एसडीएम भी पहुंच गए. अब इस मामले में महिलाएं उनके सामने विरोध करती नजर आई हैं.
नई शराब दुकान खुलने का स्थानीय महिलाओं ने किया विरोध - bhopal police
बरखेड़ा पठानी में शराब दुकान खुलने के बाद रहवासियों में रोष उत्पन्न हो गया है. वहीं महिलाएं घटनास्थल पर पहुंची और शराब दुकान में पहुंचकर कलारी खुलने का विरोध किया है.
![नई शराब दुकान खुलने का स्थानीय महिलाओं ने किया विरोध Local women protest against opening of liquor shop](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8039067-193-8039067-1594820079892.jpg)
शराब दुकान खुलने का स्थानीय महिलाओं ने किया विरोध
शराब दुकान खुलने का स्थानीय महिलाओं ने किया विरोध
वहीं महिलाओं ने कहा कि शराब दुकान खुलने से हमारे पति शराब पीते हैं और घर में अशांति का वातावरण बना रहता है जिसके चलते हमें समस्याएं झेलना पड़ती हैं इसलिए इसका विरोध कर रहे हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.