मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिकअप ने तीन बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर - Chhola temple police station area

भोपाल में लोडिंग पिकअप ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी है.

युवक गंभीर रूप से घायल

By

Published : Nov 1, 2019, 8:42 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र के भानपुर ब्रिज पर बड़ा हादसा हो गया है, जहां एक लोडिंग पिकअप ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों की पहचान आशु सिंह ठाकुर और निखिल मेहरा के रूप में हुई है, जो छोला मंदिर निवासी थे. पुलिस के अनुसार दोनों की मौत सर में चोट लगने से हुई है. घटना के बाद घायल युवक के परिजनों ने हंगामा किया. ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है, जिसे पुलिस तलाश रही है. पुलिस का कहना है कि 80 प्रतिशत मौतें हेलमेट नहीं पहनने से होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details