भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबड़ से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक युवक ने सुसाइड से पहले अपना वीडियो बनाया और जहर खाकर अपनी जान दे दी. वीडियो में युवक कहते नजर आ रहा है कि वो फाइनेंस कंपनी और रिकवरी वालों से परेशान है, कंपनी के लोग उस पर और उसकी पत्नी पर पैसे देने का दबाव लगातार बना रहे हैं, जिससे तंग आकर वो खुद की जान दे रहा है.
सुसाइड का LIVE VIDEO: परिवार से शख्स बोला मुझे माफ करना और खा लिया जहर, मौत - Live video before suicide
एक शख्स ने जहर खाकर जान दे दी है. जो फाइनेंस कंपनी से परेशान था. खुदकुशी से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जानिए शख्स ने जहर खाने से पहले क्या कहा...
![सुसाइड का LIVE VIDEO: परिवार से शख्स बोला मुझे माफ करना और खा लिया जहर, मौत LIVE VIDEO OF SUICIDE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6162032-thumbnail-3x2-ldk.jpg)
सुसाइड का लाइव वीडियो
सुसाइड का LIVE VIDEO
जिस वक्त युवक हेमंत कुशवाह ने जान दी, उस समय वो अपने बच्चे को स्कूल छोड़ कर आया था. साथ ही मरने से पहले युवक ने पत्नी, बच्चे, मां और भाई को याद करते हुए सभी से माफी मांगी और कहा कि मेरे मरने के बाद 75 लाख का इंश्योरेंस का पैसा मिल जाएगा, जिससे सारी परेशानी ठीक जो जाएगी.
बताया जा रहा है हेमन्त कुशवाह ने सीहोर के क्रीसेंट वाटर पार्क के पास जहर खाया है, क्योंकि वहां पर जहर की पन्नी मौके पर पड़ी नजर आई.