मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Live update: भोपाल में 94 कोरोना संक्रमित मृतकों का भदभदा विश्राम घाट पर हुआ अंतिम संस्कार - corona pandemic in Madhya Pradesh

Live updates
कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 20, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 10:10 PM IST

21:52 April 20

भोपाल में 94 कोरोना संक्रमित मृतकों का भदभदा विश्राम घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

  • भोपाल में 113 मृतकों का भदभदा विश्राम घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
  • 94 कोरोना संक्रमित मृतक और 19 सामान्य 
  • 94 कोरोना संक्रमित मृतक को में 70 भोपाल से और 24 बाहर के हैं
  • भदभदा विश्राम घाट के इतिहास में कभी भी एक दिन में इतने मृतकों का नहीं हुआ अंतिम संस्कार

18:05 April 20

मध्यप्रदेश में विगत 24 घंटे में लगभग 9 हज़ार लोग डिस्चार्ज हुए

  • मध्यप्रदेश में विगत 24 घंटे में लगभग 9 हज़ार लोग डिस्चार्ज हुए है

16:17 April 20

प्रदेश कांग्रेस की महासचिव रश्मि पुरोहित का कोरोना संक्रमण से निधन

रश्मि पुरोहित का कोरोना संक्रमण से निधन
  • ग्वालियर-प्रदेश कांग्रेस की महासचिव रश्मि पुरोहित का निधन
  • कोरोना से हुआ निधन
  • अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

15:48 April 20

इंदौर में अस्पताल के गेट पर मरीज ने दम तोड़ा, नहीं मिला बेड

  • इंदौर में अस्पताल के गेट पर मरीज ने दम तोड़ा
  • अस्पताल में बेड नहीं मिलने पर मरीज ने अस्पताल के गेट पर दम तोड़ा
  • टाइफाइड और कोरोना से संक्रमित था मरीज

15:46 April 20

विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे 2400 रेमेडेसिविर इंजेक्शन

  • विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे 2400 रेमेडेसिविर इंजेक्शन
  • ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए कुल 2400 रेमेडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त हुए
  • संभागीय भंडार प्रभारी अभय कुलश्रेष्ठ ने रेमेडेसिविर इंजेक्शन के 50 डिब्बे रिसीव किये
  • इनमें से 24 डिब्बे ग्वालियर जिले के लिए
  • शेष 26 डिब्बों में रखे इंजेक्शन संभाग के अन्य जिलों को उपलब्ध कराए जाएंगे

14:23 April 20

सीएम शिवराज का आग्रह

सीएम शिवराज ने ट्विटर पर लिखा- आप सबसे एक आग्रह और है कि मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिये. सभी पात्र भाई-बहन, टीकाकरण अवश्य करवायें. स्वयं जागरुक रहें और दूसरों को जागरुक करें. सम्पूर्ण शक्ति और सावधानी से हम सब मिलकर लड़ेंगे, तो जीत शीघ्र मिलेगी. वहीं पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- मेरे प्यारे प्रदेशवासियों, हमें घातक कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर को रोकने के लिए धैर्य और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ काम करने की जरूरत है. आपने जिस संयम एवं धैर्य के साथ अब तक सहयोग दिया है, उसे विजय श्री के वरण तक जारी रखना है.

11:50 April 20

इंदौर के बाद भोपाल में शादी समारोह पर प्रतिबंध

इंदौर के बाद अब भोपाल में भी शादी समारोह पर 30 अप्रैल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि इसके पहले सोमवार को ही प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शादी समारोह के आयोजन पर 26 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाने की बात कलेक्टर मनीष सिंह ने कही थी.

10:53 April 20

रेमडेसिविर चोरी के आरोप में हिरासत में हमीदिया के तत्कालीन अधीक्षक

राजधानी भोपाल केहमीदिया अस्पताल के स्टोर से चोरी हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन के आरोप में क्राइम ब्रांच ने तत्कालीन अधीक्षक डॉक्टर आईडी चौरसिया को हिरासत में लिया है, इसके पहले चौरिसिया को अधीक्षक पद से हटाकर डॉक्टर लोकेंद्र दवे को हमीदिया अस्पताल का नया अधीक्षक बनाया गया है. हमीदिया अस्पताल से पिछले दिनों 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी हुआ था. जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी, पुलिस ने जांच के दौरान अस्पताल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले.

10:03 April 20

उज्जैन कलेक्टर ने कोरोना से मुक्ति के लिए माता मंदिर में चढ़ाई शराब

उज्जैन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लगातार संक्रमितों की हो रही मौतों के बीच आज अष्टमी पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने चौबीस खंबा माता मंदिर पर महामाया और महालया माता को शराब चढ़ाकर महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की.

07:53 April 20

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर लगेगा रासुकाः कलेक्टर

इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने सोमवार को कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की शिकायतें मिलती हैं और कार्रवाई के दौरान जो भी दोषी मिलेगा, चाहे अस्पताल हो या दुकानदार या फिर कालाबाजारी में लिप्त कोई अन्य, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

06:47 April 20

कोरोना से बड़ी महामारी है अव्यवस्था!

भोपाल। प्रदेश में सोमवार को 12,897 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,20,977 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 79 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 4,636 हो गया है, जबकि 6,836 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 3,41,783 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 74558 मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : Apr 20, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details