MP में गुरुवार को 10166 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संक्रमितों की संख्या 3,73,518 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 53 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,365 हो गया है. आज 3970 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,13,459 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 55,694 मरीज एक्टिव हैं.
Live Updates: MP में 10166 नए मामलों के साथ 53 मरीजों की मौत - हरिद्वार महाकुंभ
20:50 April 15
20:45 April 15
MP में 10166 नए मामलों के साथ 53 मरीजों की मौत
20:40 April 15
MP के चार शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगा
- सीधी में शुक्रवार से 25 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू
- सागर में आज रात 10 बजे 21 अप्रैल 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू
- मुरैना में शुक्रवार से 22 अप्रैल 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू
- सतना में शुक्रवार से 25 अप्रैल 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू
17:28 April 15
ग्वालियर के सिंधिया कन्या स्कूल की 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
- ग्वालियर के सिंधिया कन्या स्कूल में फैला कोरोना
- सिंधिया कन्या स्कूल की 18 छात्राएं निकली कोरोना पॉजिटिव
- प्रशासन ने आनन-फानन में हॉस्टल खाली करने के लिए निर्देश
- संक्रमित छात्राएं सिंधिया कन्या स्कूल के हॉस्टल में की गई क्वॉरेंटाइन
- सिंधिया बॉयज स्कूल में भी छात्रों के लिये गये कोविड जांच के लिये सैंपल
14:20 April 15
लोगों को भ्रमित कर रही शिवराज सरकारः कमलनाथ
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मौतों को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान. उन्होने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है. श्मशान घाट के आंकड़े बयां करते हैं कि राज्य के क्या हालत हैं और लोगों के लिए कोरोना कितना घातक हो चुका है. श्मशान घाट के रिकॉर्ड सब कुछ बताते हैं. शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी विफलता को छिपाने के लिए हर किसी को गुमराह कर रहे हैं. यह एक हत्या है. राज्य में हर दिन 9,000 लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. यह तब है जब कोरोना टेस्टिंग काफी सीमित है.
14:16 April 15
हरिद्वार महाकुंभ में शामिल महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत
देहरादून के एक निजी अस्पताल में महामंडलेश्वर की हुई मौत, मध्यप्रदेश के चित्रकूट के रहने वाले थे महामंडलेश्वर कपिल देव. निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव थे कोरोना संक्रमित. हरिद्वार महाकुंभ में शामिल होने देहरादून गए थे महामंडलेश्वर. कोरोना संक्रमित होने के बाद कैलाश अस्पताल में कराया गया था भर्ती. 13 अप्रैल को एक निजी अस्पताल में हुई थी कपिल देव की मौत, कैलाश अस्पताल के डायरेक्टर पवन शर्मा ने की पुष्टि.
13:31 April 15
सीएम शिवराज के पुत्र कार्तिकेय चौहान कोरोना संक्रमित
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान हुए कोरोना संक्रमित. कार्तिकेय चौहान ने ट्वीट कर दी जानकारी.
13:21 April 15
कोरोना से होने वाली मौतों को कोई रोक नहीं सकताः मंत्री
एमपी के मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत पर कहा कि इन मौतों को कोई नहीं रोक सकता है. हर कोई कोरोना से सुरक्षा के लिए सहयोग की बात कर रहा है, आपने कहा था कि हर दिन बहुत से लोग मर रहे हैं, लोग बूढ़े हो जाते हैं और उन्हें मरना पड़ता है. मंत्री बड़वानी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बातें कही.
12:36 April 15
कोरोना नियंत्रण के लिए सीएम की SP-कलेक्टर के साथ बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ कर रहे चर्चा, सभी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आईजी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कर रहे हैं चर्चा.
11:31 April 15
9600 रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप पहुंची इंदौर, विमान से दूसरे जिलों में भेजा जाएगा
इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची 9600 रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप, जिसे विमान के माध्यम से 42 बॉक्स भोपाल, 7 बॉक्स रतलाम और 4 बॉक्स खंडवा पहुंचाया जाएंगा. इसी तरह स्टेट प्लेन से 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 बॉक्स रीवा, 39 बॉक्स जबलपुर और 14 बॉक्स सागर भेजा जाएगा. 57 रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे.
11:04 April 15
एमपी को रोजाना मिलेगा 90 टन ऑक्सीजन, सोनू सूद भी आये आगे
इंदौर। फिल्म अभिनेता सोनू सूद इंदौर भेजेंगे दस ऑक्सीजन जनरेटर, वीडियो जारी कर सोनू सूद ने कहा कि मां अहिल्याबाई की नगरी में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने देने के लिए यह छोटा सा प्रयास है, वहीं भिलाई स्टील प्लांट से मध्यप्रदेश ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रोजाना 90 टन ऑक्सीजन एमपी को देने की बात कही है. इस बावत भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
09:51 April 15
भोपाल में 88 शवों का अंतिम संस्कार, फाइलों में दर्ज सिर्फ चार
भोपाल में बुधवार को 88 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया, भदभदा विश्रामघाट पर 54, सुभाष नगर में 29 शवों का दाह संस्कार किया गया, जबकि पांच शवों को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, वहीं सरकारी आंकड़ों में सिर्फ चार मौतें ही दर्ज हैं. भोपाल में अब तक 61904 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 6492 मरीज एक्टिव हैं.
09:32 April 15
इंदौर एयरपोर्ट पर प्लेन से पहुंचेगी रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप
इंदौर। गंभीर कोरोना मरीजों को जीवन देने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए सरकार ने सभी संसाधन झोंक दिये हैं, आज इंदौर एयरपोर्ट पर प्लेन से रेमडेसिविर की बड़ी खेप पहुंचेगी, जहां से राज्य के तमाम कोरोना ग्रस्त जिलों में हेलीकॉप्टर से सप्लाई की जाएगी, इंदौर संभाग आयुक्त एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगे रेमडेसिविर की खेप.
08:26 April 15
इंदौर में एक दिन में करीब 1700 संक्रमित, छह की मौत
इंदौर में 1693 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, यह लगातार तीसरा दिन है जब मरीजों की संख्या एक दिन में 1600 के पार है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 84290 हो गई है. इंदौर में बुधवार को 6 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1023 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को ही 611 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब संक्रमण की दर 20.7 परसेंट से ज्यादा हो गई है. अब तक कुल 72916 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 10391 हो गई है. शहर के कई अस्पतालों में न तो ऑक्सीजन मिल रहा है और न ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित हो पाई है, जिसके चलते लगातार रिकवरी रेट गिर रहा है, जो अब 86.5 पर पहुंच गया है.
06:56 April 15
जबलपुर मेडिकल कॉलेज में जगह नहीं
जबलपुर मेडिकल कॉलेज की विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां शव लेकर मेडिकल कालेज के बाहर युवक बैठकर अंतिम संस्कार का इंतजार करते रहे, अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिल रही थी युवक को मदद, कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है मृतक, मेडिकल कॉलेज भी हुआ कोविड मरीजों से फुल, निजी अस्पतालों के बाद अब मेडिकल कॉलेज प्रबधंन ने खड़े किए हाथ, हाल ही में बने पांच कोविड वार्ड में भी जगह नहीं बची है.
06:45 April 15
कोरोना काल में जबलपुर का ऑक्सीजन प्लांट बंद
जबलपुर। कोरोना काल में ऑक्सीजन के उत्पादन पर लगी रोक से हाहाकार मच गया है, रिछाई स्थित ऑक्सीजन प्लांट ऐसे समय में बन्द हुआ है, जब ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा है, जैनिम इंडस्ट्रीज कंपनी के लिक्विड प्लांट के पंप में खराबी आने के चलते उसे बंद किया गया है, वर्तमान में जबलपुर में दो प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा था, जबकि लिक्विड प्लांट में खराबी आने के चलते उत्पादन और सप्लाई बाधित हो गया है. आनन-फानन में प्लांट सुधारने के लिए नागपुर से इंजीनियर बुलाए गए हैं, जिसके जल्द सुधारे जाने की उम्मीद है.
06:29 April 15
MP में 10166 नए मामलों के साथ 53 मरीजों की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 9720 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,63,352 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 51 मरीजों की मौत हुई है, अब मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,312 हो गया है, जबकि 3657 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 3,09,489 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 49,551 मरीज एक्टिव हैं.