मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Live Update: MP में रिकोर्ड तोड़ 8998 नये मामले, 40 मरीजों की मौत - ऑक्सीजन कंसट्रेटर से दी जा रही जिंदगी

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 13, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Apr 13, 2021, 7:43 PM IST

19:41 April 13

हेल्थ बुलेटिन

19:32 April 13

MP में रिकोर्ड तोड़ 8998 नये मामले, 40 मरीजों की मौत

हेल्थ बुलेटिन

मध्यप्रदेश में मंगलवार को 8998 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,53,632 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 40 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,261 हो गया है. आज 4070 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,05,832 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 43,539 मरीज एक्टिव हैं.

 हाइलाइट

  • मध्य प्रदेश में 8998 नये कोरोना मामले
  • 24 घंटे में 40 कोरोना मरीजों की मौत
  • एमपी में 43539 टोटल एक्टिव केस

16:28 April 13

एम्स भोपाल के खाली बेड कोरोना मरीजों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे- शिवराज

  • भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत अनेक शहरों में बड़ी संख्या में #COVID19 के सक्रिय प्रकरण आ रहे हैं. इसे देखते हुए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ती रहे एम्स भोपाल में जितने बेड खाली हैं, वे कोरोना मरीजों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे

15:18 April 13

भोपाल में ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीजों की मौत

  • सरकार के तमाम दावों के बाद भी हॉस्पिटलों को नहीं मिल रही ऑक्सीजन
  • भोपाल के निजी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीजों ने तोड़ा दम
  • हॉस्पिटल संचालक खुलकर आए सामने
  • बोले डिमांड भर भी नहीं हो रही ऑक्सीजन की सप्लाई
  • ऑक्सीजन के लिए मरीजों को छोड़ एंबुलेंस से ढोए जा रहे सिलेंडर
  • डॉक्टर कर रहे प्रशासन से ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने की मांग

13:33 April 13

ग्वालियर में एक हफ्ते का कोरोना कर्फ्यू

ग्वालियर जिले में 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है, ये निर्णय जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया है, 15 अप्रैल से 7 दिन के लिए लागू किया जाएगा कोरोना कर्फ्यू.

12:29 April 13

15 जून तक पहली से आठवीं तक के स्कूल बंदः मंत्री

भोपाल। बच्चों की शिक्षा पर पिछले एक साल से अधिक समय से कोरोना का डरावना साया मंडरा रहा है, जिसके चलते एक बार फिर 15 जून तक पहली से आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है, जबकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी 30 मई तक टाल दी गई है, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का एलान किया जाएगा.

12:23 April 13

भोपाल में ऑक्सीजन की कमी से तीन मरीजों की गई जान

भोपाल। कोरोना काल में लापरवाही के चलते मरीज असमय मौत के मुंह में समा रहे हैं, राजधानी भोपाल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से तीन मरीजों की मौत हो गई, एमपी नगर के सिटी अस्पताल और गौतम नगर के मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद अन्य मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है, दोनों अस्पतालों का मालिक एक ही है, 26 साल के सौरभ गुप्ता, गैरतगंज की उर्मिला जैन और तुषार की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है, जबकि सरकार ऑक्सीजन की कमी दूर करने का दावा कर रही है, फिर भी आये दिन ऑक्सीजन के अभाव में होने वाली मौतें लोगों को डरा रही हैं.

12:20 April 13

सभी शासकीय कर्मचारियों के अवकाश निरस्त

भोपाल। सभी शासकीय कर्मचारियों के अवकाश निरस्त, जिनकी छुट्टी पहले से स्वीकृत थी, उन कर्मचारियों की छुट्टी भी कैंसिल कर दी गई है, इस बावत भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. अगले आदेश तक किसी भी कर्मचारी को छुट्टी नहीं मिलेगी, साथ ही आदेश में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

10:11 April 13

भोपाल में 19 अप्रैल की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लागू

आदेश की प्रति

भोपाल। राजधानी भोपाल को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोमवार रात 9 बजे से 19 अप्रैल की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. राज्य में 24 घंटे में छह हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद ये फैसला राज्य सरकार ने लिया है. अकेले भोपाल में 800 से ज्यादा मरीज मिले हैं. इसके बाद स्थिति की समीक्षा के बाद आगे के फैसले पर सरकार विचार करेगी.

09:34 April 13

छिंदवाड़ा में एक भी मौत नहीं, फिर भी 34 शवों का अंतिम संस्कार!

छिन्दवाड़ा। जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिले में इस वक्त 730 एक्टिव मरीज हैं, जबकि कई मरीज बाहर भी इलाज करा रहे हैं, सोमवार को 93 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि सरकारी आंकड़ों में कोई मौत दर्ज नहीं है, जबकि 34 शवों का कोविड गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया है.

07:27 April 13

धार में 10 ऑक्सीजन कंसट्रेटर के जरिए मरीजों को दी जा रही जिंदगी

ऑक्सीजन कंसट्रेटर देखते अधिकारी

धार। जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 71 नए मरीज मिले हैं, इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर आलोक कुमार सिंह इलाज में उपयोगी मेडिकल उपकरण बढ़ाने के लिए सक्रिय हैं. आनन-फानन में उन्होंने सीएसआर से दस ऑक्सीजन कंसट्रेटर मंगवाकर रातों-रात धार, कुक्षी और बदनावर के अस्पतालों में स्थापित भी करवा दिया. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जरूरी मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) अब सीधे हवा से ली जाएगी. कलेक्टर सिंह कहते हैं कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए जिला प्रशासन कोई कंप्रोमाइज नहीं करेगा. उन्हें स्वस्थ करने के लिए जिला प्रशासन को जो-जो कदम उठाने पड़ेंगे, फौरन उठाया जाएगा.

06:32 April 13

एमपी में 24 घंटे में 6489 नये कोरोना मरीज, 37 की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 6489 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,634 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 37 मरीजों की मौत हुई है, प्रदेश में अब तक 4221 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि सोमवार को ही 3117 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 3,01,762 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 38,651 मरीज एक्टिव हैं.

हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है कोरोना, 6489 नये मामलों के साथ 37 लोगों की मौत

इंदौर में विकराल रूप लेने लगा है कोरोना संक्रमण, जहां एक दिन में 1552 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि छह मरीजों की मौत हुई है. इस संक्रमण को रोकने के लिए इंदौर में 19 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू जारी है, ताकि संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोका जा सके.

Last Updated : Apr 13, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details