मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP उपचुनाव: 19 सीटों पर खिला कमल, नौ पर जीती कांग्रेस, मंत्री इमरती देवी चुनाव हारीं - मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव परिणाम

Concept image
कॉसेप्ट इमेज

By

Published : Nov 10, 2020, 6:44 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 6:36 AM IST

06:29 November 11

ग्वालियर पूर्व पर कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकवार जीते

ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार जीते. 

देर रात आए नतीजे के बाद कांग्रेस के पाले में उपचुनाव की नौ सीटें आ गईं. 

21:28 November 10

सांवेर विधानसभाः बीजेपी के तुलसी सिलावट जीते

सांवेर विधानसभा पर बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने जीत दर्ज की.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू को दी शिकस्त.

21:28 November 10

मेहगांव विधानसभाः बीजेपी के ओपीएस भदौरिया जीते

  • मेहगांव विधानसभा से बीजेपी के ओपीएस भदौरिया ने जीत दर्ज की.
  • कांग्रेस के हेमंत कटारे को दी शिकस्त.

20:40 November 10

डबरा विधानसभाः मंत्री इमरती देवी हारीं, कांग्रेस के सुरेश राजे ने जीती बाजी

  • डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी हारीं.
  • कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने दी शिकस्त.
  • महिला बाल विकास मंत्री हैं इमरती देवी.

19:09 November 10

ग्वालियर विधानसभाः बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर जीते

ग्वालियर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर जीते.

कांग्रेस के सुनील शर्मा को हराया.  

19:06 November 10

कमलनाथ ने स्वीकार की हार, कहा- विपक्ष का दायित्व निभाने तैयार

  • पीसीसी चीफ कमलनाथ ने स्वीकार की हार.
  • कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी प्रदेश के नव निर्माण के हमारे काम को आगे बढ़ायेगी.
  • प्रदेश को विकास व प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगी.
  • हम जनादेश को स्वीकार कर विपक्ष का दायित्व निभाएंगे.
  • प्रदेश हित और जनता के हित के लिए सदैव खड़े रहेंगे, संघर्षरत रहेंगे.
  • इन परिणामों की हम समीक्षा करेंगे.

18:53 November 10

गोहद विधानसभाः कांग्रेस के मेवाराम जाटव जीते

  • गोहद विधानसभा सीट पर मेवाराम जावट ने जीत दर्ज की.
  • बीजेपी के रणवीर जाटव की दी शिकस्त

18:17 November 10

आगर विधानसभाः कांग्रेस के विपिन वानखेड़े में जीत दर्ज की

  • आगर विधानसभा पर कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े जीते.
  • बीजेपी प्रत्याशी मनोज मनोहर ऊंटवाल को दी शिकस्त.

18:14 November 10

बड़ा मलहरा विधानसभाः बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी जीते

  • बड़ा मलहरा विधानसभा से प्रद्युम्न सिंह लोधी ने जीत दर्ज की.
  • कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती को दी शिकस्त.

17:48 November 10

उपचुनाव में कांग्रेस की पांचवी जीत

  • उपचुनाव में कांग्रेस की पांचवी जीत
  • कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई ने हासिल की जीत

17:25 November 10

सीएम शिवराज का बयान

सीएम शिवराज
  • उपचुनाव परिणाम पर बोले सीएम शिवराज
  • सीएम ने कहा यह जनता के आशीर्वाद की जीत
  • हमारी पूरी टीम ने काम किया

17:12 November 10

गोविंद सिंह राजपूत ने दर्ज की जीत

  • सुरखी सीट से गोविंद सिंह राजपूत ने दर्ज की जीत

17:11 November 10

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ की जीत

  • पोहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ की जीत

17:10 November 10

कांग्रेस की चौथी जीत

  • करैरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव की हुई जीत

17:06 November 10

अशोकनगर से बीजेपी प्रत्याशी जीत

  • अशोकनगर से बीजेपी प्रत्याशी जीत
  • बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी की हुई जीत

17:03 November 10

उपचुनाव में कांग्रेस की तीसरी जीत

  • उपचुनाव में कांग्रेस की तीसरी जीत
  • सुमावली से अजब सिंह कुशवाह ने हासिल की जीत

17:03 November 10

अंबाह से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जावट की हुई जीत

  • अंबाह से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जावट की हुई जीत

17:02 November 10

बीजेपी प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाहा की हुई जीत

जौरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाहा की हुई जीत

16:57 November 10

उपचुनाव में कांग्रेस की दूसरी जीत

  • उपचुनाव में कांग्रेस की दूसरी जीत
  • मुरैना के दिमनी से कांग्रेस प्रत्याशी की हुई जीत
  • कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर ने हासिल की जीत

16:53 November 10

हाटपिपल्या सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत

  • देवास के हाटपिपल्या सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत
  • बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह बघेल को हराया

16:52 November 10

डाकमत पत्रों की फिर से हो रही गणना

  • भांडेर सीट पर डाकमत पत्रों की फिर से हो रही गणना

16:31 November 10

भांडेर से बीजेपी प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया जीतीं

  • भांडेर से बीजेपी प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया जीतीं
  • रक्षा सिरोनिया ने कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया की हराया

16:29 November 10

उपचुनाव में बीजेपी की सातवीं जीत

  • उपचुनाव में बीजेपी की सातवीं जीत
  • मंगावली से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव जीते

16:25 November 10

सांवेर सीट पर मतगणना रूकी.

  • सांवेर सीट पर मतगणना रूकी.
  • कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के परिजनों ने मतगणना का किया बहिष्कार

16:05 November 10

डबरा सीट से कांग्रेस आगे

डबरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे आगे

16:01 November 10

उपचुनाव में बीजेपी की छठी जीत

  • उपचुनाव में बीजेपी की छठी जीत
  • रायसेन के सांची से बीजेपी प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी जीते

15:57 November 10

उपचुनाव में कांग्रेस का खुला खाता

  • उपचुनाव में कांग्रेस का खुला खाता
  • राजगढ़ के ब्यावरा से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी जीते

15:52 November 10

उपचुनाव में बीजेपी की पांचवी जीत

  • उपचुनाव में बीजेपी की पांचवी जीत.
  • बुरहानपुर के नेपानगर से बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर जीतीं.

15:43 November 10

नोटतंत्री जीत, लोकतंत्र हारा

दिग्विजय सिंह
  • एमपी चुनावी परिणाम को लेकर दिग्विजय सिंह का बयान
  • दिग्जविजय सिंह ने कहा कि मैंने आपसे सुबह कहा था कि चुनाव लोकतंत्र और नोटतंत्र के बीच है.
  • जनता और प्रशासन के बीच है, नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया

15:39 November 10

ओपीएस भदौरिया आगे

मेहगांव से बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया आगे

15:37 November 10

एमपी बीजेपी का ट्वीट

  • चुनावी परिणाम को लेकर एमपी बीजेपी का ट्वीट
  • एमपी बीजेपी ने लिखा क्या हार में, क्या जीत में, किंचित पथ पर जो भी मिले ये भी सही, वो भी सही.

15:17 November 10

बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया जीते

  • गुना के बामोरी से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया जीते

14:54 November 10

सिंधिया ने दी बधाई

  • बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर बीजेपी प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी

14:46 November 10

राजवर्धन सिंह दत्तीगांव जीते

राजवर्धन सिंह दत्तीगांव
  • उपचुनाव में बीजेपी की तीसरी जीत
  • धार के बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव जीते

14:45 November 10

बीजेपी प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया आगे

भांडेर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया आगे

14:34 November 10

ब्यावरा से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

  • राजगढ़ के ब्यवारा सीट पर 16 राउंड की काउंटिंग हुई खत्म.
  • बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार को मिले 52842 मत
  • कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र दांगी को मिले 58283 मत
  • 5441 वोटों से कांग्रेस से रामचन्द्र दांगी आगे चल रहे हैं

14:29 November 10

भांडेर सीट पर कांग्रेस-बीजेपी बराबरी पर

 भांडेर सीट में 11 वां राउंड खत्म 

  • कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया ने बीजेपी प्रत्याशी रक्षा सिरौनिया ने बराबरी
  • कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 33082 मत
  • बीजेपी प्रत्याशी को मिले 33082 मत

14:06 November 10

हरदीप सिंह डंग जीते.

हरदीप सिंह डंग जीते

उपचुनाव में बीजेपी की दूसरी जीत.

सुवासरा से बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग जीते.

14:05 November 10

तुलसी सिलावट 16524 वोटों से आगे

  • सांवेर सीट से बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट 16524 वोटों से आगे

14:04 November 10

मेहंगाव सीट में ओपीएस भदोरिया आगे

  • मेहंगाव सीट में ओपीएस भदोरिया आगे

13:59 November 10

आगर से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

  • आगर से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े आगे

13:53 November 10

प्रभुराम चौधरी 29042 वोटों से आगे

  • सांची से बीजेपी प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी जीत की तरफ
  • प्रभुराम चौधरी 29042 वोटों से चल रहे हैं आगे

13:51 November 10

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अभी से दी जीत की बधाई

  • भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बीजेपी को अभी से दी जीत की बधाई.
  • सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा मध्यप्रदेश में शिवराज की सरकार स्थाई रहेगी.

13:37 November 10

प्रजातंत्र में जो भी मतदाताओं का निर्णय होगा वह स्वीकार होगा

  • पूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस कार्यालय से रवाना.
  • कमलनाथ ने कहा प्रजातंत्र में जो भी मतदाताओं का निर्णय होगा वह स्वीकार होगा.
  • 28 सीटों की जनता को दिया धन्यवाद दिया.

13:34 November 10

मांधाता बीजेपी प्रत्याशी की हुई जीत

  • खंडवा के मांधाता से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल ने दर्ज की जीत.
  • बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह पर दर्ज की जीत

13:25 November 10

राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आगे

  • धार के बदनावर में बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मिले 65853 मत
  • कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल को मिले 42797 मत
  • 14 राउंड में बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तिगांव कांग्रेस प्रत्याशी से 23056 मतों से आगे

13:25 November 10

बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग आगे

  • सुवासरा में 17वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग 19227 से आगे

13:21 November 10

कुणाल चौधरी ने कांग्रेस की जीत का दावा किया

  • कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने ईटीवी भारत से की बात
  • कुणाल चौधरी ने कांग्रेस की जीत का दावा किया

12:56 November 10

राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का दावा

  • धार के बदनावर से बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने ईटीवी भारत से की बात
  • राजवर्धन सिंह ने कहा कि बदनावर सहित बीजेपी प्रदेश में 20 से ज्यादा सीट जीतेगी

12:55 November 10

मतगणना के रूझानों पर बोले कांतिलाल भूरिया

कांतिलाल भूरिया का बयान
  • मतगणना के रूझानों पर बोले कांतिलाल भूरिया
  • कांतिलाल भूरिया ने ईवीएम में गड़बड़ी की जताई संभावना

12:42 November 10

इंदौर में बीजेपी कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल

  • इंदौर में बीजेपी कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल
  • ढोल-नगाड़ों के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाते कार्यकर्ता

12:42 November 10

कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया पीछे

  • भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया पीछे

12:40 November 10

बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल

मिठाई खिलाते सीएम
  • रूझानों के बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल
  • सीएम शिवराज ने नेताओं को खिलाई मिठाई

12:40 November 10

हरदीप सिंह डंग आगे

  • सुवासरा में 17 राउंड में बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग 19227 से आगे

12:31 November 10

कांग्रेस प्रत्याशी ने जताई आपत्ति

  • सागर के सुर्खी में रोकी गई मतगणना
  • कांग्रेस प्रत्याशी की आपत्ति के बाद रोकी गई मतगणना

12:26 November 10

हाटपिपल्या छठवें राउंड की काउंटिंग खत्म

देवास के हाटपिपल्या छठवें राउंड की काउंटिंग खत्म

  • भाजपा को मिले 25148 मत
  • कांग्रेस को मिले 20167 मत
  • बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल से 4981 वोटों से आगे.

12:25 November 10

मांधाता में 15 राउंड की काउंटिंग खत्म

मांधाता  में 15 राउंड की काउंटिंग खत्म 

  • कांग्रेस को मिले 2530 मत
  • बीजेपी को मिले 3982 मत
  • दोनों प्रत्याशियों के बीच 1452 का अंतर
  • 18792 वोटों से बीजेपी के नारायण पटेल आगे

12:24 November 10

1401 वोटों तुलसी सिलावट आगे

  • इंदौर के सांवेर में छठवें राउंड की काउंटिंग खत्म
  • बीजेपी प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट 11401 वोटों से आगे

12:22 November 10

तीन मंत्री चल रहे हैं पीछे

मतगणना में तीन मंत्री चल रहे हैं पीछे

  • ऐदल सिंह कंषाना पीछे
  • गिर्राज दंडोतिया
  • ओपीएस भदोरिया

12:20 November 10

कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर आगे

दिमनी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर आगे

12:19 November 10

सुरखी सीट में गिनती रूकी

सागर के सुरखी विधानसभा में 4 राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी 8430 मतों से आगे.  

एक मशीन में गड़बड़ी के चलते टेबिल नम्बर 8 पर गिनती रुकी.

12:18 November 10

बीजेपी प्रत्याशी आगे

जौरा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी 7397 वोट से आगे  

12:18 November 10

गोविंद सिंह राजपूत आगे

  • सुरखी बीजेपी के गोविंद राजपूत 8430 वोट से आगे

12:17 November 10

इमरती देवी आगे

  • ग्वालियर के डबरा से बीजेपी की इमरती देवी 1290 वोटों से आगे

12:10 November 10

बमोरी से बीजेपी प्रत्याशी आगे

  • गुना के बमोरी से बीजेपी प्रत्याशी आगे
  • पांचवे राउंड में कांग्रेस को मिले 1839 मत
  • बीजेपी को मिले 4463 मत
  • पांचवे राउंड में महेंद्र सिंह सिसोदिया को 8661 मत ज्यादा मिले
  • बीजेपी प्रत्याशी 8661 वोटों से आगे.

12:07 November 10

ग्वालियर से बीजेपी आगे

  • ग्वालियर विधानसभा से बीजेपी आगे.
  • बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर को मिले 11791 मत.
  • वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की मिले 8558 मत.
  • बीजेपी प्रत्याशी प्रदुम्न सिंह तोमर 3233 वोटो से आगे.

12:05 November 10

बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आगे

  • धार के बदनावर से बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आगे

11:53 November 10

18 सीटों पर बीजेपी आगे

  • उपचुनाव मतगणना में बीजेपी 18 सीटों पर आगे
  • कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है
  • वहीं बसपा एक सीट पर आगे है

11:50 November 10

नरोत्तम मिश्रा का बयान

  • मध्यप्रदेश उपचुनाव में मतगणना को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा
  • नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुमत के साथ बनने जा रही है.

11:49 November 10

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम शिवराज से मुलाकात की

प्रदेश में 28 सीटों में हुए उपचुनाव की मतगणना के मद्देनजर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम शिवराज से मुलाकात की

11:45 November 10

पांचवे राउंड में बीजेपी 8661 वोटों से आगे

  • गुना के बमोरी में पांच राउंड की काउंटिंग खत्म
  • पांचवे राउंड में कांग्रेस को मिले 1839 मत
  • बीजेपी को मिले 4463 मत
  • पांचवे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया को  8661 मत ज्यादा मिले.
  • पांचवे राउंड में बीजेपी 8661 वोटों से आगे.

11:43 November 10

बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर आगे

  • ग्वालियर विधानसभा में चौथे राउंड की काउंटिंग खत्म
  • बीजेपी को मिले 11791 मत
  • कांग्रेस को मिले 8558 मत
  • बीजेपी प्रत्याशी प्रदुम्न सिंह तोमर 3233 वोटो से आगे

11:41 November 10

मुरैना में पांच राउंड की काउंटिंग खत्म

  • मुरैना पांचवें राउंड में की काउंटिंग खत्म.
  • अंबाह विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखवार को मिले 3833 मत.
  • बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जाटव को मिले 1203 मत.
  • बीएसपी प्रत्याशी भानू प्रताप को मिले 1116 मत.
  • पांचवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 2630 वोटों से आगे.

11:38 November 10

ब्यावरा में सात राउंड कंपलीट

  • राजगढ़ के ब्यावरा में सात राउंड की मतगणना पूरी.
  • बीजेपी प्रत्याशी को मिले 3133 मत
  • कांग्रेस से बीजेपी प्रत्याशी 3188 मत

11:36 November 10

जजपाल सिंह जज्जी आगे

  • अशोकनगर से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी आगे

11:29 November 10

भूपेंद्र सिंह का कमलनाथ पर तंज

  • मंत्री भूपेंद्र सिंह कमलनाथ पर कसा तंज
  • क़मलनाथ में अब सत्यता स्वीकार करने की हिम्मत होना चाहिए

11:27 November 10

मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान

  • मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान
  • जो चुनाव का रुझान आ रहे हैं, उसमें बीजेपी शानदार जीत की तरफ बढ़ रही है.
  • शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की बनेगी स्थाई सरकार.
  • आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.
  • बिहार और मध्यप्रदेश में शानदार परिणाम आ रहे हैं हम जीत के लिए आगे बढ़ रहे है.

11:22 November 10

उज्जैन पहुंचे जीतू पटवारी

मंदिर में पूजा करते जीतू पटवारी
  • एमपी उपचुनाव मतगणना में जीत को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे उज्जैन
  • उज्जैन में अंगारेश्वर महादेव के अभिषेक व पूजा अर्चना कर कांग्रेस की जीत और कमलनाथ के फिर से मुख्यमंत्री बनने की कामना

11:20 November 10

बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग आगे

मंदसौर में आठवे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग आगे

11:20 November 10

नेपानगर से बीजेपी आगे

  • नेपानगर सीट से बीजेपी प्रत्यीशी सुमित्रा देवी कास्डेकर आगे

11:12 November 10

19 सीटों पर बीजेपी आगे

  • एमपी उपचुनाव मतगणना में शुरूआती रूझानों में बीजेपी 19 सीटों पर आगे
  • वहीं कांग्रेस 8 सीटों पर आगे
  • एक पर बसपा आगे

11:09 November 10

मतगणना स्थल पहुंचे तुलसी सिलावट

मतगणना स्थल पहुंचे तुलसी सिलावट
  • इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट आगे चल रहे हैं.
  • मतगणना स्थल पर पहुंचने से पहले तुलसी सिलावट ने घर पर किया कन्या पूजन, उसके बाद पहुंचे मंदिर.

11:07 November 10

हर राउंड में रहूंगी आगे

  • डबरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने किया जीत का दावा
  • इमरती देवी ने कहा हर राउंड में रहूंगी आगे
  • बजरंगबली और जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है

11:04 November 10

कंट्रोल रूम में मौजूद हैं सीएम शिवराज

  • कंट्रोल रूम में मौजूद हैं सीएम शिवराज
  • मतगणना पर सीएम शिवराज बनाए हुए हैं नजर

11:02 November 10

कांग्रेस कार्यालय में मौजूद कमलनाथ

  • पीसीसी चीफ कमलनाथ कांग्रेस कार्यालय में मौजूद
  • मतगणना की पल-पल की ले रहे अपडेट

10:51 November 10

वीडी शर्मा का दावा

वीडी शर्मा ने ईटीवी भारत से बात की
  • मध्यप्रदेश उपचुनाव मतगणना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ईटीवी भारत से बात की
  • वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ को भ्रम हो गया था कि वे मध्यप्रदेश के नेता हैं,
  • प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बहुमत के साथ जीतेगी बीजेपी

10:47 November 10

कमलनाथ पर इमरती का बयान

  • उपचुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ के जीत के दावे पर बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी का बयान
  • इमरती देवी ने कहा कमलनाथ देख रहे जीत के सपने, उन्हें सपने देखने से कोई नहीं रोक सकता

10:45 November 10

हरदीप सिंह डंग का बयान

हरदीप सिंह डंग का बयान
  • एमपी उपचुनाव मतगणना में शुरूआती रूझानों में बीजेपी की बढ़त पर बोले मंदसौर से बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग
  • हरदीप सिंह डंग ने कहा संगठन की बदौलत ही पार्टी ने बनाई हुई है बढ़त

10:42 November 10

सांची से बीजेपी प्रत्याशी आगे

  • सांची से बीजेपी प्रत्याशी आगे
  • प्रभुराम चौधरी 2202 मतों से आगे
  • फर्स्ट राउंड में कांग्रेस को मिले मत 2179, बीजेपी को मिले 4381 मत

10:31 November 10

दिमनी और अंबाह से कांग्रेस आगे

  • मुरैना के दिमनी और अंबाह विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे.
  • दिमनी से कांग्रेस के प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर आगे.
  • अंबाह से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखवार आगे.

10:28 November 10

ग्वालियर की तीनों विधानसभी सीट पर बीजेपी आगे

  • दूसरा राउंड की काउंटिंग में ग्वालियर की तीनों सीट से बीजेपी आगे
  • प्रधुम्न सिंह तोमर को मिले 2,329 आगे
  • मुन्नालाल गोयल 1,487 से आगे

10:23 November 10

दिग्विजय सिंह ने किया जीत का दावा

दिग्विजय सिंह का बयान
  • एमपी उपुचनाव मतगणना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान
  • दिग्विजय सिंह ने कहा 28 सीटों पर कांग्रेस की होगी जीत

10:20 November 10

कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह आगे

  • मुरैना के सुमावली विधानसभा से दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी आगे.
  • कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह 1857 वोटों से आगे.

10:14 November 10

जौरा सीट पर बीजेपी आगे

  • मुरैना के जौरा सीट पर दूसरे राउंड में बीजेपी आगे
  • बीजेपी सूबेदार सिंह 1367 से आगे
  • बीजेपी को मिले 2954 मत
  • कांग्रेस को मिले 2152 मत
  • बसपा को मिले 1533 मत

10:12 November 10

बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट आगे

  • सांवेर विधानसभा सीट के दूसरे राउंड की गणना के में बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट आगे
  • बीजेपी प्रत्याशी तुलसीस सिलावट कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू से 5516 मतों से आगे

10:11 November 10

बीजेपी आगे

  • एमपी उपचुनाव मतगणना में शुरूआती रूझानों में 17 सीटों पर बीजेपी आगे
  • वहीं 10 सीटों पर कांग्रेस आगे
  • एक सीट पर बसपा आगे

10:04 November 10

बीजेपी प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी आगे

सांची से बीजेपी प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी आगे

10:02 November 10

महेंद्र सिंह सिसोदिया आगे

गुना के बामौरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया आगे

10:01 November 10

बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी आगे

छतरपुर के बड़ा मलहरा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी आगे

10:00 November 10

इमरती देवी आगे

  • डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्यीश इमरती देवी आगे

09:59 November 10

गोविंद सिंह राजपूत आगे

  • सुरखी विधानसभा से बीजेपी प्रत्यीश गोविंद सिंह राजपूत आगे

09:59 November 10

बिसाहूलाल सिंह आगे

  • अनूपुर से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल से सिंह आगे

09:57 November 10

ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व से बीजेपी आगे

  • ग्वालियर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्यम्न सिंह तोमर आगे
  • ग्वालियर पूर्व से बीजेपी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल आगे

09:55 November 10

गुना में पहले राउंड की काउंटिंग खत्म

  • गुना में पहले राउंड की काउंटिंग खत्म
  • बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिसोदिया को मिले 3957 मत
  • कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया लाल अग्रवाल को मिले 3231 मत
  • बीजेपी प्रत्याशी 726 मतों से चल रहे हैं आगे

09:53 November 10

जौरा विधानसभा से बीजेपी आगे

  • मुरैना की  जौरा विधानसभा से बीजेपी आगे
  • बीजेपी को मिले 3692 मत और  कांग्रेस को मिले 1525 मत

09:52 November 10

मुरैना से बसपा आगे

  • मुरैना विधानसभा से BSP आगे
  • बीएसपी को मिले 3451 मत
  • वहीं बीजेपी को मिले 601 और कांग्रेस को 1273 मत

09:50 November 10

मुरैना में पहला राउंड खत्म

  • मुरैना में पहला राउंड खत्म
  • बीजेपी प्रत्याशी रघुराज कंषाना- 610
  • कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई- 1273
  • बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया- 3451

09:46 November 10

फूल सिंह बरैया आगे

भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया आगे

09:29 November 10

सांवेर पहले राउंड की गणना पूरी

कमलनाथ, पूर्व सीएम
  • इंदौर सांवेर पहले राउंड की गिनती कुल 14 पोलिंग बूथों की गणना हुई पूरी
  • पहले राउंड के बाद तुलसी सिलावट 5426 वोट, प्रेमचंद गुड्डू 3013 वोट, वहीं कुल मत पड़े 8666

09:26 November 10

कमलनाथ का बयान

  • कांग्रेस कार्यालय पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा हम सच्चाई का साथ देंगे.
  • मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित हाथों में रखेंगे
  • शुरूआती रूझानों में कांग्रेस को बढ़त न मिलने पर कमलनाथ ने कहा घंटेभर रुक जाइए क्यों बैचेन हो रहे हैं.

09:20 November 10

14 सीटों पर बीजेपी आगे

  • एमपी उपचुना में शुरूआती रुझानों में 14 सीटों पर बीजेपी आगे
  • जबकि चार सीटों पर कांग्रेस आगे

09:19 November 10

कांग्रेस प्रत्याशी आगे

मुरैना और सुमावली से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

09:19 November 10

मांधाता से बीजेपी प्रत्याशी आगे

  • मांधाता विधानसभा से पहले में बीजेपी प्रत्याशी आगे
  • पहले राउंड में बीजेपी के नारायण पटेल 1907 मतों से आगे

09:17 November 10

भांडेर विधानसभा से 13 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

  • दतिया पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना शुरू
  • 19 राउंड में 1 लाख 25 हजार मतों की होगी गणना
  • भांडेर विधानसभा से 13 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला.
  • पहले  राउंड में कांग्रेस से 260, भाजपा 206, बसपा 5, नोटा 14

09:17 November 10

कांग्रेस प्रत्याशी आगे

भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया आगे

09:15 November 10

तुलसी सिलावट चल रहे हैं आगे

  • पहले राउंड की मतगणना के बाद सांवेर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे
  • बीजेपी प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट 2397 मतों से आगे

09:05 November 10

गोविंद सिंह राजपूत आगे

  • सागर के सुरखी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत आगे
  • गोविंद सिंह राजपूत 3090 वोटों से आगे

08:58 November 10

कांग्रेस प्रत्याशी आगे

  • देवास के हाटपिपल्या से राजवीर सिंह बघेल आगे

08:54 November 10

शुरू हुई मतगणना

  • भिंड में शुरू हुई डाक मतपत्रों और ईवीएम मशीनों पर मतगणना

08:50 November 10

ब्यावरा से नारायण सिंह पंवार आगे

  • राजगढ़ के ब्यावरा से नारायण सिंह पंवार आगे

08:48 November 10

बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग आगे

  • मंदसौर से बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग आगे

08:48 November 10

नेपानगर से सुमित्रा कास्डेकर आगे

  • नेपानगर से सुमित्रा कास्डेकर आगे

08:46 November 10

तुलसी सिलावट चल रहे हैं आगे

  • इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट चल रहे हैं आगे

08:44 November 10

मुरैना विधानसभी गिनती शुरू

मुरैना में विधानसभा वार वोटों की गिनती शुरू  

  • जौरा - कुल टेंडर वोट -1905
  • सुमवाली-कुल - 1558
  • मुरैना - 2516
  • दिमनी - 1965
  • अम्बाह - 1516

08:42 November 10

भिंड में नहीं शुरू हुई पोस्टल बैलेट की गिनती

  • भिंड अब तक शुरू नही हो सके भिंड में पोस्टल बैलेट की गिनती.
  • भिंड कलेक्टर का बयान 1.30 घंटे में आएगा पहला रुझान.
  • मेहगांव में 3764 डाक मतपत्रों की होनी है गिनती.

08:39 November 10

5 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का शुरू

  • मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का शुरू
  • जल्द रूझान मिलना होंगे शुरू
  • इन 5 सीटों में से 3 सीटें मानी जा रही है हॉट सीट, क्योंकि इन सीटों पर सरकार के दो मंत्री और एक सीट पर सिंधिया के 2 समर्थक हैं आमने-सामने
  • इसी तरह दिमनी विधानसभा से राज्यमंत्री गिर्राज डंडोतिया बीजेपी उम्मीदवार मैदान में है.
  • मुरैना सीट पर भाजपा के राघुराज कंषाना और कंग्रेस के राकेश मवाई आमने सामने है.
  • ये दोनों ही सिंधिया के कट्टर समर्थकों में से हैं
  • इसी सीट पर बसपा से रामप्रकाश राजौरिया ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया है

08:34 November 10

ग्वालियर की तीन विधानसभा की मतगणना शुरू

ग्वालियर की तीनों विधानसभा की पोस्टल बैलट की मतगणना शुरू.

तीनों विधानसभा के कुल डाक मत पत्र 6658 की मतगणना शुरू.

दोपहर तक डाक मतपत्रों की गणना हो पाएगी पूरी.

8:30 बजे से ईवीएम की गिनती होगी शुरू.

08:21 November 10

इंदौर में शुरू हुई मतगणना

इंदौर मतगणना शुरू
  • इंदौर में शुरू हुई मतगणना
  • पहले गिने जा रहे पोस्टल बैलेट

08:11 November 10

अनूपुपुर में मतगणना शुरू

  • अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में पॉलीटेक्निक कॉलेज में पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू
  • 1350 डाक मतपत्र व 7 ईटीपीबीएस की गणना हुई शुरू
  • 18 राउंड में मतगणना के आएंगे नतीजे
  • 8:30 बजे से शुरू होगी ईवीएम की मतगणना

07:57 November 10

मतगणना हुई शुूरू

  • एमपी उपचुनाव की मतगणना हुई शुरू
  • पहले गिने जा रहे पोस्टल बैलेट

06:07 November 10

कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना

भोपाल।मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब कुछ ही घंटों में मतगणना शुरु हो जाएगी. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने व्यवस्थाओं में काफी बदलाव किए हैं. इस बार मतगणना की प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं. कोरोना काल के मद्देनजर इस बार व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है. आज मतगणना के बाद तय हो जाएगी कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. सीएम शिवराज अपनी सरकार बचा लेंगे या फिर कमलनाथ एक बार फिर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होंगे. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा इस उपचुनाव में दांव पर है. उपचुनाव में 355 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं.

कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव ?

बीजेपी-28

कांग्रेस-28

बसपा-28

सपा-13

सपाक्स-16

बाकी निर्दलीय और अन्य भी हैं.

कांग्रेस कैसे बना सकती है सरकार

वर्तमान में कांग्रेस के पास 87 विधायक हैं, ऐसे में उसे 28 और विधायकों की जरूरत होगी, जिससे वो 115 के जादुई आंकड़े को छू लेगी और वह दोबारा प्रदेश की सत्ता में काबिज हो जाएगी.

अगर कांग्रेस 28 सीटें नहीं जीत पाती तो उसे कम से कम 21 सीटें जीतने के साथ ही 4 निर्दलीय, 2 बीएसपी और 1 एसपी के विधायकों की जरूरत होगी. ऐसे में 21+4+3+2 की मदद से कांग्रेस 115 के जादुई आंकड़े को छु लेगी.

बीजेपी के लिए कैसा होगा सरकार का समीकरण

वर्तमान में बीजेपी के पास 107 विधायक हैं ऐसे में उसे उपचुनाव में मात्र 8 सीटें जीतनी की जरूरत होगी, जिसके जीतने पर वह वह सरकार बना लेगी. जो 115 के आंकड़े को छूते हैं.अगर बीजेपी 8 से एक कम सीट भी जीतती है तो कांग्रेस के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं बीजेपी को सरकार बचाने के लिए निर्दलीय या सपा-बसपा का मुंह ताकना पड़ सकता है.

बीजेपी एक सीट जीतकर भी बना सकती है सरकार. अगर बीजेपी एक सीट जीतती है तो उसकी संख्या हो जाएगी 108. ऐसे में बसपा के 2, निर्दलीय 4, सपा एक को मिलाकर उसके आसानी से 115 सीटें हो जाएंगी.

इन सीटों पर हुए हैं उपचुनाव

1.) सुमावली 2.) मुरैना 3.) दिमनी 4.) अंबाह 5.) मेहगांव 6.) गोहद 7.) ग्वालियर 8.) ग्वालियर पूर्व 9.) डबरा 10.) भांडेर 11.) करेरा 12.) पोहरी 13.) बामोरी 14.) अशोकनगर 15.) मुंगावली 16.) सुरखी 17.) सांची 18.) अनूपपुर 19.) सांवेर 20.) हाटपिपल्या 21.) सुवासरा 22.) बदनावर 23.) आगर-मालवा 24.) जौरा 25.) नेपानगर 26.) मलहारा 27.) मंधाता और 28.) ब्यावर

Last Updated : Nov 11, 2020, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details