केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 46,617 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि 59,384 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं, वहीं 853 मरीजों की मौत भी हुई हैं.
कुल कोरोना मरीज: 3,04,58,251
कुल ठीक हुए मरीज: 2,95,48,302
इलाजरत मरीज: 5,09,637
मृत मरीजों की संख्या: 4,00,312