- शिवराज सिंह चौहान का बयान
- यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा
- हमें सरकार को नीचे गिराने में कोई दिलचस्पी नहीं है
LIVE UPDATE : एमपी के मंत्रियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, नए कैबिनेट का होगा गठन - ऑपरेशन अंजाम
06:28 March 10
शिवराज सिंह चौहान का बयान, कहा- कांग्रेस के आंतरिक मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा
01:12 March 10
दिग्विजय सिंह का बयान, कहा- स्वाइन फ्लू से पीड़ित है सिंधिया, इसलिए नहीं हो पा रहा कोई संपर्क
- दिग्विजय सिंह का बयान
- स्वाइन फ्लू से पीड़ित है सिंधिया, इसलिए नहीं हो पा रहा कोई संपर्क
- जो सही कांग्रेसी है वही कांग्रेस में रहेगा
23:58 March 09
सज्जन सिंह वर्मा का बयान, कहा- 5 साल चलेगी कमलनाथ सरकार
23:49 March 09
उमंग सिंघार का बयान, कहा- सिंधिया भी हैं कांग्रेस के साथ
- कैबिनेट बैठक से बाहर आए उमंग सिंघार का बयान.
- कहा- सिंधिया भी हैं कांग्रेस के साथ
23:41 March 09
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे
23:38 March 09
कल शाम पांच बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कल शाम पांच बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक.
23:38 March 09
कैबिनेट बैठक के बाद पीसी शर्मा का बयान
23:35 March 09
सांसद सीएम कमलनाथ का बयान, कहा- उन ताकतों को सफल नहीं होने दूंगा, जो माफिया की मदद से अस्थिरता पैदा कर रही हैं
- सीएम कमलनाथ का बयान.
- "उन ताकतों को सफल नहीं होने दूंगा जो माफिया की मदद से अस्थिरता पैदा कर रही हैं"
- "मेरी सबसे बड़ी ताकत मप्र के लोगों का विश्वास और प्यार है, मैं उन ताकतों को सफल नहीं होने दूंगा जो सरकार में अस्थिरता पैदा कर रही हैं".
23:14 March 09
मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने सीएम को सौंपा इस्तीफा
- सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों ने अपने सामूहिक त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपें.
- मंत्रियों ने माननीय मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करने का अनुरोध किया.
22:46 March 09
राज्यपाल लालजी टंडन की छुट्टी हुई कैंसिल
- राज्यपाल लालजी टंडन की छुट्टी हुई कैंसिल.
- कल लखनऊ से भोपाल लौटेंगे राज्यपाल.
22:45 March 09
सीएम आवास में कैबिनेट मीटिंग जारी
- सीएम आवास में कैबिनेट मीटिंग जारी.
- मुख्य सचिव एसआर मोहंती सहित कई मंत्री मौजूद.
21:32 March 09
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चुने जा सकते हैं बीजेपी विधायक दल के नेता- सूत्र
- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चुने जा सकते हैं विधायक दल के नेता.
- कल विधायकों की बैठक में हो सकता है फैसला.
21:10 March 09
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीएम आवास पहुंचे
- पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीएम आवास पहुंचे.
- सीएम कमलनाथ से करेंगे मुलाकात.
21:01 March 09
बेंगलुरू के आदर्श पाम रीट्रीट पर पहुंचे सभी 19 MLA, एक और MLA के बेंगलुरू पहुंचने की खबर
- बेंगलुरू के आदर्श पाम रीट्रीट पर पहुंचे सभी 19 MLA
- सभी MLAs को रात में आगसना ले जाया जाएगा.
- केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस नेताओं डी के शिवकुमार, दिनेश गुंडुराव और सिद्धारमैया को कॉल कर पता लगाने की कोशिश की कि कहां है सारे MLAs.
- सुरक्षाकर्मी MLAs की सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में तैनात.
- एक और MLA के बेंगलुरू पहुंचने की खबर.
21:00 March 09
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुलाई कैबिनेट बैठक
- सियासी संकट के बीच सीएम कमलनाथ ने बुलाई कैबिनेट बैठक.
20:52 March 09
रात 9.30 बजे सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं सिंधिया- सूत्र
- सूत्र के हवाले से खबर- रात 9.30 बजे सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं सिंधिया
20:45 March 09
गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बैठक जारी
- गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बैठक जारी.
- बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री निरोत्तम मिश्रा भी मौजूद.
- मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़े उठा-पटक के संकेत.
- बैठकों का दौर लगातार जारी है.
20:37 March 09
जेपी नड्डा से शिवराज कर रहे मुलाकात
- दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिवराज कर रहे मुलाकात.
20:34 March 09
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंथन जारी
- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संगठन मंत्री सुहास भगत, विधायक संजय पाठक, विश्वास सारंग और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच मंथन जारी
20:32 March 09
पूर्व सीएम शिवराज सिंह करेंगे पत्रकारों से बात
- प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह करेंगे पत्रकारों से बात
20:31 March 09
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सागर से भोपाल के लिए हुए रवाना
- नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भोपाल के लिए हुए रवाना.
- सागर से पहुंच रहे हैं भोपाल.
20:29 March 09
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल के लिए रवाना
- ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल के लिए रवाना.
- चार्टर्ड प्लेन से आ रहे हैं भोपाल.
20:09 March 09
प्रदेश के सियासी संकट पर वीडी शर्मा का बयान, कहा- कांग्रेस की अंतर्कलह है जो खुलकर सामने आ रही है
- कांग्रेस की अंतर्कलह है जो खुलकर सामने आ रही है- वीडी शर्मा.
- "सिंधिया ने पहले ही कहा था सड़को पर आएंगे, तब कमलनाथ ने मजाक उड़ाया था".
- "दिग्विजय पर्दे के पीछे सरकार चला रही है".
20:07 March 09
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पहुंचे सीएम हाउस
- पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पहुंचे सीएम हाउस.
- सीएम कमलनाथ से करेंगे मुलाकात.
20:02 March 09
दिल्ली में सिंधिया से बात करेंगे सचिन पायलट
- आज रात दिल्ली में सिंधिया से बात करेंगे सचिन पायलट.
- राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को कांग्रेस ने सौंपी बात करने की जिम्मेदारी.
19:59 March 09
सांसद शंकर लालवानी और इंदौर के सभी बीजेपी विधायक कल भोपाल जाएंगे
- सांसद शंकर लालवानी और इंदौर के सभी बीजेपी विधायक कल भोपाल जाएंगे.
- विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे सभी विधायक.
19:38 March 09
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके आवास पर वापस पहुंचे
- कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके आवास पर वापस पहुंचे.
19:30 March 09
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कल लौटेंगे भौपाल, करीब एक हफ्ते से दिल्ली में डेरा जमाए थे शिवराज
- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कल लौटेंगे भौपाल.
- कल सुबह 6:40 की रेगुलर फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे.
- करीब एक हफ्ते से दिल्ली में डेरा जमाए थे शिवराज.
19:27 March 09
अपने आवास से खुद गाड़ी लेकर निकले ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रधानमंत्री आवास के बाहर लगा मीडिया का जमावडा
- अपने आवास से खुद गाड़ी लेकर निकले ज्योतिरादित्य सिंधिया.
- प्रधानमंत्री आवास के बाहर लगा मीडिया का जमावडा.
19:21 March 09
बेंगलुरु में हैं ये 6 मंत्री और 11 विधायक
मंत्री
- तुलसी सिलावट
- गोविंद सिंह राजपूत
- प्रद्युम्न सिंह तोमर
- इमरती देवी
- प्रभुराम चौधरी
- महेंद्र सिसोदिया
विधायक
- मुन्ना लाल गोयल
- गिरिराज दंडोतिया
- ओपी भदोरिया
- वीरेंद्र यादव
- जसपाल जुजी
- कमलेश जाटव
- राजवर्धन सिंह
- रघुराज कंसाना
- सुरेश धाकड़
- हरदीप डंग
- रक्षा सिरोंया जसवंत
19:12 March 09
बीजेपी विधायक दल की बैठक कल, गोपाल भार्गव ने सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए
- बीजेपी विधायक दल की बैठक कल.
- शाम 7:00 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में होगी बैठक.
- गोपाल भार्गव ने सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए.
- होली के दिन बुलाई गई आपात बैठक
19:09 March 09
मंत्री लाखन सिंह और मंत्री डा. गोविन्द सिंह एक ही विमान से ग्वालियर से भोपाल रवाना
- मंत्री लाखन सिंह और मंत्री डा. गोविन्द सिंह एक ही विमान से ग्वालियर से भोपाल रवाना
19:08 March 09
दिग्विजय सिंह पहुंचे सीएम हाउस
- भोपाल दिग्विजय सिंह पहुंचे मुख्यमंत्री निवास.
- मध्य प्रदेश के प्रभारी डीजीपी राजेंद्र कुमार पहुंचे भी मुख्यमंत्री निवास.
- मुख्य सचिव एसआर मोहंती भी पहुंचे मुख्यमंत्री निवास.
19:06 March 09
भोपाल BJP कार्यालय में तेज हुई हलचल, संगठन मंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच बंद कमरे में चल रही है बैठक
- भोपाल BJP कार्यालय में तेज हुई हलचल.
- संगठन मंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच बंद कमरे में चल रही है बैठक.
- प्रदेश उपाध्यक्ष रामेस्वर शर्मा पहुँचे प्रदेश कार्यलय.
18:34 March 09
सीएम हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ
- सीएम हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ, आठ बजे कर सकते हैं प्रेस कांफेंस
18:31 March 09
मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बाद ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं सिंधिया
- मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बाद ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं सिंधिया
18:20 March 09
कर्नाटक बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी अरविंद लिंबावली को सौपीं गई ऑपरेशन लोटस की जिम्मेदारी
- कर्नाटक बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी अरविंद लिंबावली को सौपीं गई ऑपरेशन लोटस की जिम्मेदारी.
18:18 March 09
भोपाल पहुंचे सीएम कमलनाथ, सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का कर सकते हैं ऐलान- सूत्र
- भोपाल पहुंचे सीएम कमलनाथ.
- सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का कर सकते हैं ऐलान- सूत्र.
18:05 March 09
HAL प्राइवेट एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट से पहुंचे तमाम मंत्री और विधायक
- HAL प्राइवेट एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट से पहुंचे तमाम मंत्री और विधायक.
- एयरपोर्ट से सीधे पहुंचेगें रिसोर्ट.
17:59 March 09
दो मंत्री भोपाल रवाना
- मंत्री लाखन सिंह और मंत्री डा. गोविन्द सिंह एक ही विमान से ग्वालियर से भोपाल रवाना
17:45 March 09
सिंधिया बन सकते हैं PCC चीफ
- सूत्रों के हवाले से खबर ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुछ ही देर में पीसीसी चीफ बनाने की घोषणा हो सकती है
- सीएम कमलनाथ भोपाल पहुंचकर एलान कर सकते हैं.
17:45 March 09
सोनिया गांधी से मुलाकात कर निकले सीएम कमलनाथ
- मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान
- बीजेपी हमेशा खरीद फरोख्त की कोशिश करती है
- सर्वसम्मति से लिया जाएगा राज्यसभा के उम्मीदवार पर फैसला
- राष्ट्रीय अध्यक्ष से वर्तमान तमाम राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा
16:56 March 09
सिंधिया समर्थक 17 विधायक और मंत्री लापता, किसी से नहीं हो पा रहा संपर्क
- सिंधिया समर्थक 17 विधायक और मंत्री लापता.
- किसी से नहीं हो पा रहा संपर्क.
- CID के अधिकारी जांच में जुटे.
- सभी के बंगलों पर लगी समर्थकों की भारी भीड़.
इन विधायकों और मंत्रियों से नहीं हो पा रहा संपर्क
- गिर्राज दंडोतिया
- गोविंद सिंह राजपूत
- प्रद्युम्न सिंह
- इमरती देवी
- यशवंत जाटव
- ओपी भदौरिया
- महेंद्र सिंह सिसोदिया
- जशपाल सिंह जज्जी
- कमलेश जाटव
- रघुराज कंसाना
मंत्री तुलसी सिलावट भी लापता
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मौजूद-सूत्र
पिछले कई घंटों से फोन आ रहा बंद
स्टाफ को लोकेशन बताने से किया मना