मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE : MP में 'जनता कर्फ्यू' का असर - Public curfew update

Effect of 'Janata Curfew' in MP
MP में 'जनता कर्फ्यू' का असर

By

Published : Mar 22, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 6:31 PM IST

18:25 March 22

कोरोना पर प्रशासन अलर्ट, मध्यप्रदेश के 9 जिलों में हुआ लॉक डाउन

  • कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के 9 जिलों में लॉक डाउन.
  • रीवा, सिवनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, जबलपुर, ग्वालियर, बैतूल, छिंदवाड़ा और भोपाल में लॉक डाउन.

17:46 March 22

जनता कर्फ्यू पर कार्यवाहक सीएम की अपील, रात 9 बजे के बाद भी बरतें सावधानी

  • कोरोना वायरस को लेकर कार्यवाहक सीएम कमलनाथ की जनता से की अपील.
  • लोगों से सावधानी बरतने की अपील.
  • कहा-ऐसा ना हो कि हम रात्रि 9 बजे के बाद सड़कों पर निकल जायें.
  • सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ ना करें.
  • ऐसा करने से जनता कर्फ़्यू का उद्देश्य ही ख़त्म हो जायेगा.
  • रात्रि 9 बजे के बाद भी यदि आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें.

17:40 March 22

कैलाश विजयवर्गीय ने परिवार समेत बजाई थालीृ और ताली

  • बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने परिवार समेत बजाई थाली और ताली.
  • डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ और वे अधिकारियों और कर्मचारी को दिया धन्यवाद.
  • कहा-आज की शाम के 5 बजे का समय उन जांबाजों के नाम रहा, जो कोरोना से मुकाबले के लिए जूझ रहे हैं.

17:34 March 22

जनता कर्फ्यू पर शिवराज ने दिया धन्यवाद,

  • पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर, नर्स, सुरक्षाबल और पुलिस के जवान और मीडिया को दिया धन्यवाद.
  • कहा- जान की परवाह न करते हुए दूसरों की रक्षा कर रहे हैं ये लोग. 

13:57 March 22

टीकमगढ़ जिले में सफल रहा जनता कर्फ्यू

टीकमगढ़ जिले में सफल रहा जनता कर्फ्यू

टीकमगढ़। पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू चल रहा है. इसका असर टीकमगढ़ जिले में भी देखने को मिला है. कलेक्टर ने भी लोगों से आग्रह किया था कि कोरोना वायरस से निपटने के लिये सभी साथ दें, जिससेआज सुबह से ही लोगों ने जिला प्रशासन की बात को माना और अपने घरों से नहीं निकले. 

13:49 March 22

जनता कर्फ्यू का शहडोल में असर, शहर के साथ गांव भी पूरी तरह से बंद

जनता कर्फ्यू का शहडोल में असर

शहडोल। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में आज जनता कर्फ्यू लगा है गया है, उसका असर जिला मुख्यालय से लेकर सभी नगरों में तो देखने को मिल ही रहा है, इसके अलावा जिले के गांवों में भी इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है. गावों में भी बड़ा सन्नाटा है, लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. यहां तक कि मजदूरों से लेकर चरवाहे भी आज अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं. 

13:35 March 22

जनता कर्फ्यू के समर्थन में इंदौर, कई क्षेत्रों में बंद का असर व्यापक

जनता कर्फ्यू का इंदौर में दिखा असर

इंदौर।कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आव्हान किया था. इसी क्रम में इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू का असर व्यापक तौर पर देखा गया. ईटीवी भारत संवाददाता ने भी विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया.  

13:09 March 22

सीहोर में जनता कर्फ्यू का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

सीहोर में जनता कर्फ्यू का असर

सीहोर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस को देखते हुए आज पूरे भारत में जनता कर्फ्यू की अपील की थी. सीहोर में भी इसका बड़ा असर देखने को मिला. जहां पर सुबह से ही सभी ने अपनी दुकानें बंद रखकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. बाजार पूरे बंद नजर आए, वहीं सड़कों पर भी सन्नटा नजर आया. 

12:55 March 22

मंडला में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, पूरे जिले में लॉक डाउन

मंडला में जनता कर्फ्यू का असर

मंडला।कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया ने जिले को लॉक डाउन करने के निर्देश जारी किए थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जनता कर्फ्यू का असर पूरे मंडला जिले में देखा गया. जहां हर एक गांव से लेकर शहरों तक सड़के खाली दिखाई दीं, सभी दुकानें बंद रहीं. साथ ही कोई भी व्यक्ति सड़क पर घूमता नजर नहीं आ रहा है. 

12:45 March 22

जनता कर्फ्यू का हरदा में असर, एमरजेंसी सेवाओं को छोड़ पूरा जिला रहा बंद

जनता कर्फ्यू का हरदा में भी दिखा असर

हरदा। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आम लोगों से जनता कर्फ्यू के माध्यम से कोरोना वायरस से लड़ने को की गई अपील का हरदा में व्यापक असर देखने को मिला. जिले में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर पूरा शहर बंद है. सुबह 7:00 बजे से लोगों ने स्व प्रेरणा से जनता कर्फ्यू के दौरान बाहर ना आने का निर्णय लिया है. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा एहतियात के तौर पर चौक चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. 

12:38 March 22

जनता कर्फ्यू का दिखा सौ प्रतिशत असर, सड़कों पर दिखी सिर्फ पुलिस

जनता कर्फ्यू का अशोकनगर में भी दिखा असर

अशोकनगर। देश भर में कोरोना की दहसत व्याप्त है. ऐसे में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आमजन से जनता कर्फ्यू का आवाहन किया है. जिसका असर अशोकनगर की सड़कों मोहल्लों में देखने को मिला. यहां हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा. हर जगह पुलिस के पॉइंट लगे रहे. पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा की नजर से पेट्रोलिंग करते नजर आए.

12:33 March 22

राजधानी भोपाल में आमतौर पर व्यस्त रहने वाली सड़कें भी रहीं खाली

आमतौर पर व्यस्त रहने वाली सड़कें भी रहीं खाली

12:27 March 22

राजधानी भोपाल में भी जनता कर्फ्यू का असर, पूरी तरह बंद सारे बाजार

राजधानी भोपाल में जनता कर्फ्यू का असर

भोपाल।कोरोना वायरस को देश मे रोकने के लिए पूरे देश मे जनता कर्फ्यू का आव्हान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, जिसमे रविवार सुबह 7 से 9 बजे तक सबको अपने घरों में रहना है. वहीं अपने प्रतिष्ठान बंद रखना है, ताकि जो मेन टू मेन कांटेक्ट है वो ब्रेक डाउन हो जाए. 

12:20 March 22

नीमच पूरी तरह से बन्द, जगह जगह किया जा रहा है सेनेटाइजेशन

जनता कर्फ्यू को लेकर नीमच पूरी तरह से बन्द

नीमच। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से लड़ाई के लिए जनता कर्फ्यू के आह्वान पर सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक किसी को भी अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना है. पूरे देशभर के साथ ही मध्यप्रदेश के नीमच जिले में भी जनता कर्फ्यू का खासा असर दिखाई पड़ रहा है. आज सुबह से ही नीमच शहर में सन्नाटा सा ही पसरा दिखाई दे रहा है. दुकान रेस्टोरेंट और नाश्ते के ठेले तक खुले नजर नहीं आ रहे हैं, सड़कों पर केवल पुलिस नजर आ रही है. 

12:10 March 22

जनता कर्फ्यू का खजुराहो में भी दिखा असर

जनता कर्फ्यू का खजुराहो में भी दिखा असर

छतरपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर रविवार को जनता कर्फ्यू का खजुराहो में भी व्यापक असर देखने को मिला. व्यापारिक संस्थान और बाजार, मंदिर पूरी तरह बंद रहे. लोगों ने केंद्र सरकार की अपील पर एक तरह से अपना पूरा सहयोग किया है. इस बीच अस्पताल और अत्यावश्यक सेवाओं को जारी रखने की अपील की गई है. 

12:05 March 22

जनता कर्फ्यू के दौरान आगर बस स्टैंड बंद, नही हुआ 50 से भी अधिक बसों का संचालन

जनता कर्फ्यू के दौरान आगर बस स्टैंड बंद

आगर। जनता कर्फ्यू के दौरान आगर मालवा जिले के सुसनेर में स्टैंड पूरी तरह से बंद रहा. यहा से संचालित होने वाली 50 से भी अधिक बसें भी संचालित नहीं हुईं. नवीन बस स्टैंड पर तो यात्री प्रतीक्षालय में सन्नाटा पसरा रहा, तो वहीं बस स्टैंड की सारी दुकानें भी बंद रहीं. सफर करने के लिए ना तो कोई यात्री दिखाई दिए और ना ही कोई बस चलती हुई दिखाई दी. 

12:01 March 22

जबलपुर में 'जनता कर्फ्यू' का दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

जबलपुर में जनता कर्फ्यू की पड़ताल

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश भर में आज यानि रविवार को हो रहे जनता कर्फ्यू का शहरवासी भी पालन कर रहे हैं. सुबह से शहर की सड़कें सूनी हैं, हालांकि थोडी़ बहुत चहलकदमी देखने को मिल रही है लेकिन 99 प्रतिशत लोग घर में रहकर खुद को सेल्फ आइसोलेट कर रहे हैं.

11:40 March 22

जनता कर्फ्यू का दिखा डिंडोरी में व्यापक असर

डिंडोरी में जनता कर्फ्यू का दिखा व्यापक असर

डिंडोरी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए की गई जनता से जनता कर्फ्यू की अपील का डिंडोरी में खासा असर देखा गया. सुबह के 7 बजे से ही डिंडोरी मुख्यालय के सभी चौक चौराहे बंद नजर आए. वहीं सुरक्षा के चलते पुलिस और प्रशासन की टीमें जरूर जिले में गश्त करते देखी गईं. डिंडौरी मुख्यालय के बस स्टैंड, भारत माता चौक, जिला अस्पताल चौराहा, सब्जी मार्केट, कलेक्ट्रेट तिराहा, पुरानी डिंडोरी तिराहा, मंडला बस स्टैंड सभी जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा. 

11:32 March 22

गुना में जनता कर्फ्यू का लोगों ने किया समर्थन, कहा- जान है तो जहान है

गुना में जनता कर्फ्यू का लोगों ने किया समर्थन

गुना। कोरोना वायरस को लेकर गुना के लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है. सुबह से ही बाजार पूरी तरह से बंद हैं, इक्का-दुक्का लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. गुना के जय स्तंभ चौराहे पर सुबह से देहाडी मजदूरों की लाइन लग जाती थी, वहीं आज सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया. सदर बाजार में सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. हर चौराहे पर पुलिस चाक-चौबंद दिखी इक्का-दुक्का लोग जो आ रहे थे, उन्हें समझाइश दी जा रही थी.

11:23 March 22

इंदौर में भी दिखा जनता कर्फ्यू का असर, नगर निगम ने शहर को सेनेटराइज करने की प्रक्रिया की शुरू

इंदौर में नगर निगम ने शहर को सेनेटराइज करने की प्रक्रिया की शुरू

इंदौर। जनता कर्फ्यू के बीच इंदौर नगर निगम ने भी शहर के सभी प्रमुख चौराहों और मार्गों पर कीटनाशक का छिड़काव किया. जनता कर्फ्यू का इंदौर शहर में व्यापक असर दिखाई दिया. जनता कर्फ्यू के चलते शहर के सभी इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं नगर निगम की टीम मैदान में सफाई और शहर को सेनेटराइज करते हुए दिखाई दी. 

11:18 March 22

छिंदवाड़ा में जनता कर्फ्यू के असर का ईटीवी ने जायजा लिया

छिंदवाड़ा में जनता कर्फ्यू के असर की पड़ताल

छिंदवाड़ा।कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनता कर्फ्यू की अपील की है. जिसका असर छिंदवाड़ा में भी देखने को मिला. वहीं इसके असर का जायजा लिया ईटीवी भारत ने. 

जनता कर्फ्यू के चलते आम लोग घर से नहीं निकले, सड़कों पर सिर्फ पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने के लिए और जनता तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए मीडिया के मित्र नजर आए. शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके फव्वारा चौक में जनता कर्फ्यू का जायजा लिया हमारे संवाददाता महेंद्र राय ने. 

10:19 March 22

जनता कर्फ्यू का ग्वालियर में व्यापक असर, सुबह से ही बाजार रहे बंद

जनता कर्फ्यू का ग्वालियर में दिखा व्यापक असर

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर रविवार को जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला है. व्यापारिक संस्थान और बाजार पूरी तरह बंद हैं. लोगों ने केंद्र सरकार की अपील पर एक तरह से अपना पूरा सहयोग किया है. इस बीच अस्पताल और अत्यावश्यक सेवाओं को जारी रखने की अपील की गई है. ग्वालियर जिला प्रशासन ने 22 से 24 तक कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील की है. 

10:11 March 22

रायसेन में लोग नहीं निकले घरों से बाहर

रायसेन में लोग नहीं निकले घरों से बाहर

रायसेन। जनता कर्फ्यू का असर पूरी तरीके से सिलवानी में दिखाई दिया. जिसमें सिलवानी नगर का पूरा मार्केट पूर्णता बंद रहा, जहां छोटी मोटी चाय पान तक की दुकान नहीं खोली गई. जिले में सभी ने कोरोना वायरस के चलते जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. 

10:06 March 22

खरगोन में भी दिखा जनता कर्फ्यू का असर

खरगोन में सेनेटाइजेशन भी किया गया

खरगोन। कोरोना वायरस की दहशत से हर कोई खौफजदा है. कोरोना वायरस को लेकर 1 दिन का पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू का आव्हान किया गया था जिसका व्यापक असर खरगोन में भी देखने को मिल रहा है. 

09:42 March 22

उज्जैन में भी किया जा रहा जनता कर्फ्यू का पालन

उज्जैन में भी किया जा रहा जनता कर्फ्यू का पालन

उज्जैन। उज्जैन में भी जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है. कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जनता और प्रशासन एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं. जिले में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख कर लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है.  

09:37 March 22

देवास में दिखा जनता कर्फ्यू का असर

देवास में दिखा जनता कर्फ्यू का असर

देवास। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद प्रदेश भर में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. देवास जिले में भी इसका असर साफ देखा जा सकता है, यहां पर लगभग सभी दुकानें बंद हैं वहीं जिले के प्रमुख मार्गों पर लोगों का आवागमन भी नहीं दिख रहा.  

Last Updated : Mar 22, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details