- मध्यप्रदेश HC ने स्वतः संज्ञान याचिका पर दिया बड़ा आदेश
- कोरोना आपदा पर चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक की डिवीजन बैंच का आदेश.
- प्रदेश की सभी अदालतों के अंतरिम आदेश 15 जून तक रहेंगे लागू.
- सभी अंतरिम जमानतें और पेरोल 15 जून तक रहेगी जारी.
- 15 जून तक प्रदेश में ना हटाया जाए कोई भी अतिक्रमण.
- बैंक और वित्तीय संस्थाएं 15 जून तक नहीं करें सम्पत्तियों की नीलामी.
- कानून व्यवस्था पर संकट ना होने पर 15 जून तक छोटे अपराधों में ना हो गिरफ्तारी.
- 7 साल या कम की सजा के मामलों में 15 जून तक पुलिस ना करे गिरफ्तारी.
- प्रदेश में सभी अदालतों के आदेशों के पालन की समय सीमा 15 जून तक बढ़ी.
- 15 जून को HC में होगी अगली सुनवाई.
Live update: ग्वालियर में नकली रेमडेसिविर के साथ तीन गिरफ्तार - Remedicivir Injection
20:10 April 23
प्रदेश की सभी अदालतों के अंतरिम आदेश 15 जून तक लागू रहेंगे
19:48 April 23
19:42 April 23
इंदौर से ऑक्सीजन टैंकर लेकर रवाना हुआ वायुसेना का विमान
वायुसेना का विमान 3.15 बजे इंदौर आया और ऑक्सीजन का खाली टैंकर लेकर गुजरात रवाना हुआ. अब यही विमान देर शाम इंदौर वापस आकर यहां से दूसरा टैंकर लेकर जायेगा.
ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की अविलंब आपूर्ति के लिए मध्यप्रदेश में सतत प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं. राज्य शासन के वायुयान और हेलिकॉप्टर से रेमडेसिविर की दवा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भेजी जा रही है. इसके अलावा ऑक्सीजन की समय पर आपूर्ति के लिए लगातार मदद ली जा रही है.
16:42 April 23
एमपी और अन्य राज्यों को ऑक्सीजन मुहैया करायेगा रेलवे
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने बताया कि आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों ने रेल वैगनों द्वारा ऑक्सीजन की मांग की है, रेलवे दिल्ली सरकार के साथ बातचीत कर रहा है और अपने टैंकर तैयार रखने के लिए कहा है.
13:33 April 23
ग्वालियर में नकली रेमडेसिविर के साथ तीन गिरफ्तार
ग्वालियर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी देने गये थे आरोपी, पूछताछ में जुटी पुलिस.
12:22 April 23
BHEL के गेट पर ऑक्सीजन के लिए देर रात से लगी वाहनों की कतार
राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते संजीवनी बनी ऑक्सीजन की भारी किल्लत है, ज्यादातर ऑक्सीजन भेल से सप्लाई हो रही है, ऐसे में सैकड़ों वाहनों की कतार बीएचएल गेट के छह नंबर पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और ज्यादातर अस्पतालों में 2से 4 घंटे तक की ऑक्सीजन ही बची है. राजधानी भोपाल में ज्यादातर कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है, ऐसे में तस्वीरों में दिख रही एंबुलेंस इस बात की गवाही दे रही है कि यहां कितने लोगों के लिए इस समय ऑक्सीजन संजीवनी बन सकती है. कई एंबुलेंस चालक देर रात से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
11:26 April 23
जबलपुर: निजी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म, पांच मरीजों की मौत
जबलपुर जिले में मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन है, लेकिन जिला प्रशासन के इन दावों की पोल उस समय खुल गई, जब जबलपुर के गैलेक्सी अस्पताल में देर रात आक्सीजन खत्म हो गई, जिसके चलते ऑक्सीजन स्पोर्ट पर इलाजरत पांच मरीजों की जान चली गई, बताया जा रहा है कि अस्पताल में करीब 50 मरीज ऑक्सीजन सपोट पर थे, इधर मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई और परिजनों को समझाया.
11:12 April 23
ऑक्सीजन सिलेंडर भरा वाहन जब्त, थम रही मरीजों की सांसें
दमोह में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी प्रशासन ने जब्त किया है, गाड़ी में 15 सिलेंडर प्राइवेट हॉस्पिटल तथा 14 सिलेंडर 108 एंबुलेंस सेवा के भरे हैं, जबकि 108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था नहीं है, सिलेंडर भरी गाड़ी जब्त होने से एंबुलेंस चालक भी परेशान है. कोतवाली में खड़ी है ऑक्सीजन भरी गाड़ी, प्रशासनिक अधिकारी नहीं छोड़ रहे हैं सिलेंडर से भरी गाड़ी, जबकि मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिलने से उनकी हालत बिगड़ रही है.
09:44 April 23
पीएम मोदी से बात के अलावा और क्या-क्या करेंगे सीएम शिवराज सिंह
भोपाल। सुबह 10 बजे कोविड की वर्तमान स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. दोपहर तीन बजे योग से निरोग कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे शुभारंभ, फिर शाम चार बजे मुख्यमंत्री 23000 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 5 बजे कोविड-19 की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप की बैठक लेंगे. बैठक कोविड नियंत्रण के कामों में लगाए गए सभी 15 मंत्री भी शामिल होंगे.
06:59 April 23
कोरोना संक्रमण से बचा सकता है 'काढ़ा-योग'
मध्यप्रदेश में आज से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को योग के जरिये बढ़ाया जाएगा. आज से ही प्रदेश सरकार योग से निरोग कार्यक्रम भी शुरू कर रही है, इसके अलावा करीब एक करोड़ परिवारों को काढ़ा भी वितरित करने का काम शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्विटर पर लिखा- होम आइसोलेशन में रहने वाले और कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों को इससे जल्दी रिकवर होने में मदद मिलेगी.
06:34 April 23
कोरोना संक्रमण का कहर, चपेट में शहर-दर-शहर
भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को 12,384 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,59,195 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 75 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,863 हो गया है, जबकि 9620 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 3,69,975 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 84957 मरीज एक्टिव हैं.
सेवा की मिसाल: खुद पॉजीटिव होने के बाद भी कर रहे मरीजों का इलाज