कोरोना कर्फ्यू सागर जिले में दिनांक 31 मई 2021 तक बढ़ाया गया.
Live update: सागर में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू - corona live update madhya pradesh
20:28 May 15
सागर में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
19:48 May 15
एमपी कैडर के IAS का डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर ऑफ इंडिया के पद पर चयन
भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1996 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के IAS नीतेश कुमार व्यास को केंद्र में महत्वपूर्ण पद प्रदान किया गया है, (The appointments committee of the Cabinet Secretariat) द्वारा जारी एक आदेश में व्यास को भारतीय चुनाव आयोग में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर (जेएस लेवल) बनाया गया है. यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से पांच वर्ष तक के लिए मान्य होगी. शीर्ष स्तर पर होने वाली ये सभी नियुक्तियां The appointment committee of cabinet द्वारा मंजूर की जाती है. व्यास वर्तमान में प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव नगरीय विकास विभाग हैं.
17:23 May 15
24 मई तक छिन्दवाड़ा में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
24 मई तक छिन्दवाड़ा में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में हुआ निर्णय.
15:31 May 15
राजस्थान, महाराष्ट्र, CG-UP आने जाने वाली बसों पर MP ने लगाया प्रतिबंध
विशेषज्ञों की सलाह के बाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए शिवराज सरकार ने उठाए और कड़े कदम, अब राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश आने जाने वाली बसों पर पूरी तरह से 23 मई तक प्रतिबंध रहेगा.
15:03 May 15
पोस्ट कोविड केयर सेंटर बनाने वाला पहला राज्य बनेगा मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में पोस्ट कोविड सेंटर बनाए जाएंगे, कुछ कोविड केयर सेंटर भी बनेंगे पोस्ट कोविड केयर सेंटर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए पांच मेडिकल कॉलेज भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और रीवा में विशेष वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं.
13:59 May 15
श्योपुर: जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक
- मरीज को श्योपुर जिला अस्पताल से राजस्थान किया गया रेफर
- जयपुर में किया जाएगा मरीज का इलाज
- जयपुर के जैन अस्पताल में किया जाएगा ऑपरेशन
12:33 May 15
जबलपुर: गैलेक्सी अस्पताल में 5 मरीजों की मौत मामले में FIR
- पुलिस ने अस्पताल के दो कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज की FIR
- अस्पताल के मालिक को पुलिस ने छोड़ा
- मैनेजर संदीप दूबे और ऑक्सीजन ऑपरेटर रितेश के खिलाफ FIR
- धारा 304 A,285-287 के तहत दर्ज की गई लार्डगंज थाने में FIR
- हाल ही में ऑक्सीजन की कमी से हुई थी पांच मरीजों की मौत
- पुलिस ने गैलेक्सी अस्पताल के मालिक पर दर्ज नहीं की FIR
11:37 May 15
देवास का कोरोना अपडेट
- 24 घंटे के अंदर प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट -1,258
- देवास में पॉजिटिव मरीजों की संख्या-83
- अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज-7,090
- अब तक कोरोना से संक्रमित 6,519 मरीज स्वास्थ्य होकर लौट चुके घर
- अब जिले में 529 मरीज कोरोना एक्टिव
- अब तक 42 लोगों की हो चुकी है कोरोना संक्रमण से मौत
10:08 May 15
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सीएम शिवराज की बैठक
- सुबह 11:30 बजे ग्रुप ऑफ ऑफिसर और विशेषज्ञों के साथ बैठक
- कोविड के नियंत्रण और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बैठक
- कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आगे की कार्ययोजना पर चर्चा
- शाम 4 बजे एमपी कैडर की प्रतिनियुक्ति पर गए अधिकारियों के साथ बैठक
- शाम 5:30 बजे कोरोना समीक्षा की बैठक
09:29 May 15
दतिया: कोरोना कर्फ्यू के दौरान चोरी छिपे शादी, सूचना पर पहुंची पुलिस
- कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने शादी पर लगाई है रोक
- प्रतिबंध के बावजूद चोरी छिपे हो रही थी शादी
- सूचना मिलने पर सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल ने रुकवाई शादी
- वर वधु पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज
- थरेट थाना क्षेत्र के चीना बम्बा ग्राम का मामला
08:30 May 15
दतिया: आज जिले में मिले 48 कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का 7,013 के पार
जिले में 5,959 मरीज ठीक होकर लौटे घर
एक्टिव केस बचे 983
07:11 May 15
ग्वालियर: शादियों को लेकर सख्त हुआ प्रशासन
- शादी में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
- अलग-अलग थानों में धारा 144 के उल्लंघन के दस मामले हुए दर्ज
- तय संख्या से अधिक मिले मेहमान
- कई जगह एसडीएम की मौजूदगी में कराई गईं शादियां
06:46 May 15
एमपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी
भोपाल। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 8,087 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,16,708 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 88 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,841 हो गया है. शुक्रवार को 16,671 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर गए. अब तक प्रदेश में 6,05,423 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,04,444 मरीज एक्टिव हैं.