- मध्यप्रदेश में 24 घंटे में रिकार्ड 105 मौतें, 12,758 नये मामले
Live Update: HC में कोरोना आपदा पर स्वतः संज्ञान सहित अन्य याचिकाओं पर सुनवाई - ऑक्सीजन एक्सप्रेस
20:58 April 28
मध्यप्रदेश में 24 घंटे में रिकार्ड 105 मौतें, 12,758 नये मामले
15:59 April 28
HC में कोरोना आपदा पर स्वतः संज्ञान सहित अन्य याचिकाओं पर सुनवाई
- जबलपुर-कोरोना आपदा पर स्वतः संज्ञान सहित अन्य याचिकाओं पर सुनवाई
- HC के चीफ जस्टिस की डिवीज़न बैंच ने 3 घण्टे की सुनवाई
- राज्य सरकार ने आज पेश की एक्शन टेकन रिपोर्ट
- 17 पन्नों के जवाब पर कोर्ट मित्र ने उठाईं कई आपत्तियां
- HC ने आदेश के बावजूद कोरोना जांच में देरी पर जताई चिंता
- रेमडेसिविर की अब भी कालाबाज़ारी पर HC ने जताई नाराज़गी
- HC ने पूछा- सरकार क्यों नहीं करवा रही रेमडेसिविर का आयात
- कोविड केयर सेंटर्स की संख्या कम होने पर भी जताई चिंता
- कोर्ट मित्र नमन नागरथ ने HC में कहा, सेकेंड वेव की दस्तक के बाद भी सो रही थी सरकार. केंद्र पर निर्भरता और खुद प्लांट ना लगवाने से एमपी में हुई ऑक्सीजन की किल्लत.
- HC कल जारी करेगी अपना आदेश
15:55 April 28
उज्जैन में 7 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
- उज्जैन क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू जरूरी है, 1 मई से किराने की दुकानें सुबह 8 से 12 बजे तक ही खोली जा सकती हैं
14:05 April 28
पेटीएम एमपी में लगाएगा ऑक्सीजन प्लांट, 100 कंसट्रेटर भी देगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की, गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम को आश्वासन दिया कि एमपी को क्रायोजेनिक टैंकर दिए जाएंगे, जोकि कम तापमान बनाए रखने में सक्षम होते हैं. सिंगापुर भारत को दे रहा है क्रायोजेनिक टैंकर. केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा से भी फोन पर बात की, उन्होंने अगले 2-3 दिन में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मध्यप्रदेश को देने का आश्वासन दिया है, साथ ही पेटीएम मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाएगा.
13:25 April 28
DRDO की मदद से कई जिलों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट, तीन कैटेगरी में जिलों की होगी कोरोना समीक्षा
सीएम शिवराज की क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में रक्षा मंत्रालय के सहयोग से बालाघाट, धार, दमोह, जबलपुर, बड़वानी, शहडोल, मंदसौर और सतना में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की बात कही है, साथ ही कोरोना समीक्षा के लिए सभी जिलों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, अब सभी जिलों की विस्तृत समीक्षा एक साथ नहीं होगी, ग्रुप A, B, C में बांटे गए हैं सभी जिले, जिनमें से ग्रुप A के तहत आने वाले 18 जिलों की बैठक आज शाम 4 बजे होगी. ग्रुप A में इंदौर, उज्जैन, रतलाम, टीकमगढ़, धार, अनूपपुर, झाबुआ, नीमच, देवास, निवाड़ी, मंदसौर, खरगोन, शाजापुर, आगर मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर जिले शामिल हैं.
13:04 April 28
ईटीवी भारत की पहल पर सीएम ने मालनपुर प्लांट शुरु करने के दिए निर्देश
सीएम शिवराज की क्राइसिस मैनेजमेंट में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने पर जोर दिया गया, वहीं सीएम ने कहा कि कोरोना का प्रसार रुका है रिकवरी बढ़ी है और पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है, इसका श्रेय उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया है. साथ ही ये तय किया गया है कि अस्पताल ऑक्सीजन की कमी की सूचना 6 घंटे पहले दें, ताकि समय पर उन्हें ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए. वहीं पीथमपुर में बड़े ऑक्सीजन प्लांट जो बंद थे, उन्हें चालू किया गया है, अब पीथमपुर में 30 से 32 मिट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन रोजाना होगा. वहीं ग्वालियर के पास मालनपुर में भी लंबे समय से बंद ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू किया जाएगा, इसके लिए सबसे पहले ईटीवी भारत ने सरकार का ध्यान आकर्षित किया था. सरकार का दावा है कि कोविड केयर सेंटर में 29% बेड खाली हैं, जरूरत पड़ी तो और भी कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे.
सिस्टम की त्रासदी! दशकों से बंद है रोजाना 90 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने वाला प्लांट
12:18 April 28
वैक्सीनेशन कराना राष्ट्रभक्ति, घर में बैठा विपक्षः गृह मंत्री
भोपाल। मप्र के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन में शामिल हो. इस समय वैक्सीनेशन कराना राष्ट्रभक्ति से कम नहीं है. वहीं दिग्विजय सिंह के ट्वीट और जीतू पटवारी के पत्र पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग केवल ट्वीट और पत्र की राजनीति करते हैं. वहीं ऑक्सीजन की आपूर्ति पर गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता हो रही है, अब लगातार ऑक्सीजन मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी. कोरोना महामारी के समय भी राजनीति कर रहे हैं, घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जनता इन्हें माफ नहीं करेगी. वहीं आरएसएस के बुजुर्ग पदाधिकारी नारायण भाऊराव के कार्य की भी उन्होंने सराहना की. उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस के पास है कोई ऐसा व्यक्ति, जिसने ऐसा कुछ काम किया हो. राहुल, प्रियंका, जीतू पटवारी सब बस घर बैठे ही राजनीति कर रहे हैं. केजरीवाल पर कोर्ट की टिप्पणी पर कहा कि काम करने के लिए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज जैसी जीवटता चाहिए, जो केजरीवाल में नही है.
11:44 April 28
सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक शुरू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी जिलों के कोरोना प्रभारी मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कर रहे बैठक, कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद, कोरोना संक्रमण रोकने पर सरकार ले सकती है बड़ा निर्णय. बैठक में कोरोना नियंत्रण के प्रभारी मंत्री, प्रभारी अधिकारी, कलेक्टर, कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक तथा जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य शामिल होंगे. वहीं शाम 4 बजे फिर कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करेंगे.
11:11 April 28
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एक साल का मूल वेतन किया दान
इंदौर में सबसे ज्यादा संकट रेमडेसिविर इंजेक्शन का है, जिससे निपटने के लिए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बतौर विधायक अपना एक साल का मूल वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया है, ताकि इस मद से रेमडेसिविर खरीदकर सरकार उनके क्षेत्र में वितरित करवा दे.
10:19 April 28
महामारी के सागर में डूबते-उतराते एमपी को मिली छह टैंकर 'प्राणवायु'
कोरोना महामारी के सागर में डूबते-उतराते मध्यप्रदेश को छह टैंकर 'प्राणवायु' मिली है, जिसे ग्वालियर-जबलपुर-भोपाल और सागर भेजा गया है, ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए देश के कोने-कोने से मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन मंगाई जा रही है. झारखंड के बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस छह टैंकर आक्सीजन लेकर पहुंची है, जो देर रात सागर के मकरोनिया स्टेशन पर पहुंची, जहां तीन टैंकर रोके गए थे, जिनमें से एक टैंकर सागर के लिए रखा गया है और दो टैंकर ग्वालियर के लिए रवाना किए गए हैं. बाकी तीन टैंकर जबलपुर और भोपाल भेजे जाएंगे.
07:20 April 28
जबलपुर में फिर गहराया ऑक्सीजन संकट!
जबलपुर में एक बार फिर ऑक्सीजन की किल्लत होने वाली है, कलेक्टर का पर्याप्त ऑक्सीजन का दावा फेल साबित हो रहा है क्योंकि आदित्य एयर प्रोडक्ट की दो यूनिट में से एक में ताला लग गया है, यानी कि लिक्विड ऑक्सीजन का प्लांट बन्द हो गया है. अदित्य ऑक्सीजन प्लांट से रोजाना करीब 1500 सिलेंडर भरे जाते हैं. कुछ ही देर पहले एक टैंक लिक्विड लेकर पहुंचा था, अल सुबह एक और लिक्विड टैंकर आने की उम्मीद है, सुबह कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कही थी पर्याप्त ऑक्सीजन होने की बात, शाम होने तक प्लांट पर लगा ताला.
07:12 April 28
कोरोना के खिलाफ जंग में ब्रह्मास्त्र साबित होगा टीकाकरण
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में टीकाकरण एक ठोस हथियार माना जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए एक मई से कोरोना वैक्सीन लगवाने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए आज (28 अप्रैल) से पंजीकरण किया जा रहा है. देश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी. पहले चरण में हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला लिया गया था. इसके बाद फ्रंट वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई, फिर 60 वर्ष से ऊपर और लंबी बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. चौथे चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है, इसके लिए डॉक्टर से बीमारी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है. अब पांचवें चरण में 18 वर्ष के ऊपर वालों के टीकाकरण की तैयारी है, जिसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
06:29 April 28
टीकाकरण के लिए 18+ का आज से रजिस्ट्रेशन
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 13417 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 525407 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 98 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5319 हो गया है. वहीं 11577 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 425812 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 94276 मरीज एक्टिव हैं.
24 घंटे के आंकड़े 30 दिन पर भारी, श्मशान उगल रहा सरकारी झूठ !
दमोहजिले में कोरोना संकट के बीच बेहद डरावनी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. दरअसल दमोह जिले के पथरिया में इलाज के अभाव में एक महिला ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतका का बेटा अपनी मां का शव घर ले जाने के लिए घंटों एम्बुलेंस का इंतजार करता रहा, लेकिन जब एंबुलेंस नहीं मिली तो थक हारकर हाथ ठेले पर मां के शव को रखकर घर की ओर चल दिया.