MP Corona Update: 13,417 नये मामले, 24 घंटे में 98 मौतों
Live Update: सागर के बीना रिफाइनरी के पास 1,000 बेड के कोविड अस्पताल बनाने को लेकर बैठक - mp fight corona
19:54 April 27
MP: 13,417 नये मामले, 24 घंटे में 98 मौतों
16:19 April 27
सीएम ने बीना में BORL में स्थापित VPSA ऑक्सीजन प्लांट का लिया जायजा
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बीना में भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड (BORL) में स्थापित VPSA ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया
16:14 April 27
सीएम ने सागर ज़िले में बीना रिफाइनरी के पास 1,000 बेड के कोविड अस्पताल बनाने को लेकर बैठक की
मध्य प्रदेशः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर ज़िले में बीना रिफाइनरी का दौरा किया और रिफाइनरी के पास 1,000 बेड के कोविड अस्पताल बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की
16:06 April 27
कोरोना के चलते दंडित बंदियों की 60 दिन की पैरोल स्वीकृत करने जा रही है सरकार- नरोत्तम मिश्रा
- कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार पूरे प्रदेश की जेलों से दंडित बंदियों को पहले कि तरह 60 दिनों का पैरोल स्वीकृत करने जा रही है। 4,500 दंडित बंदियों को जेल से रिहा किया जाएगा। वे 60 दिनों की पैरोल पर अपने घर जाएंगे: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
16:03 April 27
MP सहित कई राज्यों के लिए ओडिशा से 1676 MT ऑक्सीजन भेजी गई
- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में ओडिशा से अब तक लगभग 1676 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने वाले कुल 90 टैंकर भेजे गए हैं: ओडिशा पुलिस
13:59 April 27
ग्वालियर में ऑक्सीजन की कमी से 10 मरीजों की मौत
ग्वालियर में फीमेल मेडिकल वार्ड में अचानक ऑक्सीजन खत्म, कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक और सतीश सिकरवार पहुंचे अस्पताल. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का आरोप, ऑक्सीजन की कमी से 10 लोगों की हुई है मौत, फिलहाल दो मरीजों के शव बेड पर मौजूद. कुछ शवों को किया गया है शिफ्ट, फीमेल मेडिकल वार्ड कमलाराजा अस्पताल के थर्ड फ्लोर की घटना, कलेक्टर-एसडीएम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
12:54 April 27
कमला राजा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने पर अफरा तफरी
ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना पर अस्पताल में अफरा तफरी मच गई, सूचना मिलते ही कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और प्रवीण पाठक अस्पताल पहुंच गए और मौके पर मौजूद ऑक्सीजन टैंकर को सप्लाई टैंक में कराया खाली.
12:25 April 27
1000 बेड वाले अस्पताल के लिए स्थल का सीएम ने किया निरीक्षण
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीना के आगासोद में बनने वाले 1000 बिस्तरों के कोविड अस्पताल स्थल का कर निरीक्षण किये, डीआरडीओ के सहयोग से ये अस्पताल बन रहा है, बीना रिफायनरी इस अस्पताल के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा.
12:15 April 27
प्रेम नारायण पटेल के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
प्रेम नारायण पटेल के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है, उन्होंने लिखा- प्रेम नारायण पटेल के रूप में प्रदेश ने आज अपने एक अमूल्य रत्न को खो दिया. वे अपने पुण्य विचारों और कार्यों के माध्यम से सदैव हमारे दिलों में रहेंगे.
09:28 April 27
मौत के आंकड़े छिपा कभी अवसर कभी उत्सव मना रही सरकार
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद कई ट्वीट कर सरकार पर सवाल उठाया है, साथ ही कोरोना महामारी के दौर में अपाहिज हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल किया है.
09:22 April 27
मध्यप्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता नूरी खान गिरफ्तार
उज्जैन: मध्यप्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता नूरी खान को ऑक्सीजन की किल्लत और अस्पताल में हो रही मौतों का मुद्दा उठाना और अस्पताल में जाना महंगा पड़ गया, नाना खेड़ा पुलिस ने महामारी एक्ट की अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर नूरी खान को गिरफ्तार कर लिया है.
08:01 April 27
अटल बिहारी की भतीजी करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन
रायपुर। कोरोना वायरस ने पूरे देश में कहर मचा रखा है. क्या आम और क्या खास, आज सभी कोरोना के कारण असमय जान गंवाने को मजबूर हैं. दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी व कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला का निधन भी कोरोना से हो गया. सोमवार देर रात उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका इलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा था.
07:41 April 27
पीपीई किट पहन जोड़े ने रचाई शादी
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक जोड़े ने पीपीई किट पहनकर शादी के बंधन में बंधे क्योंकि दूल्हा कोरोना संक्रमित है, जिसके चलते वहां मौजूद सभी लोग पीपीई किट पहने नजर आये.
07:14 April 27
नगरीय प्रशासन मंत्री कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है, ट्विटर पर उन्होंने लिखा- मैंने आज रूटीन चेकअप कराया, जिसमे मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मुझे कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन जो भी मेरे संपर्क में आये हो, बतौर सावधानी कृपया अपनी जांच करा लें. सतर्कता रखें, सुरक्षित रहें.
06:44 April 27
एमपी में कोरोना महामारी का कहर शहर-दर-शहर
भोपाल।मध्यप्रदेश में सोमवार को 12686 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 511990 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 88 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5221 हो गया है. वहीं 11612 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 414235 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 92534 मरीज एक्टिव हैं.