अयोध्या मामला: मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट, देखें पल-पल का अपडेट - Supreme Court decision
10:01 November 09
अयोध्या मामला: मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट, यहां देखें पल-पल का अपडेट
भोपाल। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट कुछ देर बाद फैसला सुनाने जा रहा है. इसका सभी को इंतजार है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित विपक्ष के नेताओं ने भी प्रदेशवासियों से शांति की अपील की है. राज्य के धर्मगुरुओं ने भी अदालत के फैसले का सम्मान करने और शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
फैसले के मद्देनजर मध्यप्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कॉलेज और स्कूल बंद रहेंगे. राज्य के बड़े शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. यहां सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.