भोपाल। 106 साल की वृद्ध महिला कमली बाई ने लगवाया टीका, राजधानी भोपाल के बिलखो गांव की रहवासी हैं कमली बाई. इसके बाद उन्होंने कहा कि वैक्सीन से ही कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जा सकती है.
Live Update: एमपी में फिर कोरोना योद्धा योजना शुरू
14:07 April 10
106 साल की बुजुर्ग कमली बाई ने लगवाया टीका
14:05 April 10
एमपी में फिर कोरोना योद्धा योजना शुरू
भोपाल। मध्यप्रदेश में फिर शुरू होगी कोरोना योद्धा योजना, एक अप्रैल से 31 मई 2021 तक लागू रहेगी यह योजना.
12:11 April 10
छिंदवाड़ा में 24 घंटे में 36 मौत, श्मशान में नहीं बची जगह
इन दिनों छिंदवाड़ा कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जबकि लगातार हो रही मौतों की वजह से लोग बेहद खौफजदा हैं. शुक्रवार को जिले में 36 लोगों का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया गया. श्मशान घाट के शेड में जगह खत्म होने की वजह से कई शवों का खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ा. इसी संक्रमण को कम करने के लिए छिंदवाड़ा में एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है.
11:23 April 10
महाकाल मंदिर के पुजारी की कोरोना संक्रमण से मौत
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी की कोरोना से मौत, अभी भी महाकाल मंदिर के दो अन्य पुजारी अस्पताल में हैं भर्ती.
09:28 April 10
इंदौर: 24 घंटे में 912 कोरोना संक्रमित, पांच की मौत
इंदौर में आज सर्वाधिक 912 नए मरीज मिले हैं, जबकि 5 मरीजों की मौत हो चुकी है, शहर में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 7425 तक पहुंच गई है. इंदौर में अब तक 77592 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 69173 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 994 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. शहर में बीते 8 दिनों में ही 3340 नए मरीज मिल चुके हैं, शहर की कुल जनसंख्या 31,13000 में से 77592 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
06:51 April 10
Live Update: 24 घंटे में 4882 नए मरीज, 23 की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 4882 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,220 हो गई है, जबकि शुक्रवार को ही 23 मरीजों की मौत हुई है, अब तक कुल 4136 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को ही 2433 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 292598 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 30486 मरीज एक्टिव हैं.
जानलेवा सिस्टम! 10000 के इंजेक्शन से भी नहीं बची कोरोना मरीज की जान, तैयार होते रह गए 'भगवान'
वहीं दमोह को छोड़कर बाकी सभी शहरों में शुक्रवार की शाम छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक यानि 60 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. राजधानी भोपाल के कोलार और रतलाम जिले में कोरोना कर्फ्यू 9 दिनों तक चलेगा. छिंदवाड़ा में गुरुवार रात से 6 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जबकि खरगोन, बैतूल, कटनी में सात दिनों तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा, लेकिन दमोह में किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है क्योंकि वहां पर उपचुनाव होना है.