मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Live Update: शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से मंत्रि परिषद की वर्चुअल बैठक ली - 24 घंटे में 17 मौत

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 9, 2021, 7:17 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 9:13 PM IST

21:09 April 09

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से मंत्रि परिषद की वर्चुअल बैठक ली

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से मंत्रि परिषद की वर्चुअल बैठक ली
  • बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई
  • विभिन्न स्थानों से मंत्री  बैठक में ऑनलाइन जुड़े

19:23 April 09

प्रशासन की रोक के बावजूद संचालित हो रही है इंदौर से महाराष्ट्र जाने वाली बसें

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इंदौर से महाराष्ट्र आने और जाने वाले सार्वजनिक लोक परिवहन 15 अप्रैल तक रोक लगाई गई है, लेकिन, प्रशासन की रोक के बावजूद निजी ट्रैवल्स द्वारा प्रशासन के आदेशों का मखौल उड़ाते हुए इंदौर से महाराष्ट्र के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है

18:04 April 09

MP में 60 घंटे का कोरोना कर्फ्यू शुरू

MP में 60 घंटे का कोरोना कर्फ्यू शुरू

17:19 April 09

सागर - कोरोना कर्प्यू के समय में परिवर्तन

  • सागर - कोरोना कर्प्यू के समय में परिवर्तन
  • 6 बजे शाम की जगह 8 बजे से लगेगा कोरोना कर्प्यू
  • कर्मचारियों की सुविधा के लिए लिया फैसला

15:10 April 09

भोपाल में शवों को जलाने के लिए चिता स्थल की कमी

भोपाल

  • शवों को जलाने के लिए चिता स्थल की कमी
  • भदभदा विश्राम घाट पर बनेगा 30 नया चिता स्थल
  • लगातार बढ़ रहे मृत्यु के आकड़ों को देखते हुए निर्माण कार्य शुरू

14:08 April 09

AIIMS भोपाल के 53 स्टाफ कोरोना संक्रमित

AIIMS भोपाल के 53 स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले हैं, ऐसे में कोरोना मरीजों का इलाज भी अब भगवान भरोसे ही नजर आ रहा है, कुल 186 स्टाफ का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 53 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

12:12 April 09

गुना: कोरोना टीकाकरण केंद्र में लगी आग

गुना। कोरोना टीकाकरण केंद्र में लगी आग, कर्मचारियों की सतर्कता से बुझाई गई आग. वैक्सीन के अभाव में बंद था टीकाकरण कक्ष, एसी में स्पार्किंग की वजह से लगी आग.

12:06 April 09

मध्यप्रदेश जल रहा है और नीरो कंचे खेल रहाः तन्खा

विवेक तन्खा ट्वीट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने लॉकडाउन पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा- क्या यह सत्य है कि दमोह छोड़ पूरे प्रदेश में शुक्रवार से 60 घंटे के लॉकडाउन की घोषणा की गई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की कथनी और करनी में यह अंतर क्यों हैं. अगर चुनाव से कोरोना बढ़ रहा है तो इस वक्त उपचुनाव क्यों कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा- इस कहर के प्रकोप में जनता झुलस रही है और प्रशासन की प्राथमिकता उपचुनाव है. चुनाव आयोग और मप्र सरकार जनता की दोस्त है या दुश्मन. प्रदेश जल रहा है और नीरो कंचे खेल रहा है. उपचुनाव स्थगित करिए. इस वक्त सिर्फ और सिर्फ अस्पताल, मरीज, दवा, वैक्सीन और जनता के कष्ट निवारण होना चाहिए.

11:59 April 09

कोरोना के खिलाफ जंग! चार दिन में दूसरी कैबिनेट की वर्चुअल बैठक

मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार के साथ-साथ आवाम की भी नींद उड़ा रखी है, जिससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं, प्रदेश के सभी शहरों (दमोह को छोड़कर) में 60 घंटे का लॉकडाउन आज शाम छह बजे से किया जाएगा, जबकि कुछ शहरों में हफ्ते भर का लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है. कोरोना संकट से निपटने के लिए चार दिन के अंदर दूसरी बार सीएम शिवराज सिंह ने कैबिनेट की वर्चुअल बैठक बुलाई है, ताकि इसका कुछ समाधान निकाला जा सके.

07:24 April 09

देश भर के कोरोना प्रभावित शहरों में लॉकडाउन का समय

देशभर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के साथ एक बार फिर लॉकडाउन की दस्तक सुनाई दे रही है. बीते 24 घंटे में देश भर से 1.26 लाख कोरोना के नए मरीज मिले हैं. बीते 3 दिनों से लगातार देश में कोरोना के रोजाना एक लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. जिसे देखते हुए कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंड कर्फ्यू और लॉकडाउन तक लगा दिया है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और पंजाब से लेकर छत्तीसगढ़ तक ऐसे ही हालात हैं. किसी राज्य में ये नाइट कर्फ्यू कुछ शहरों तक सीमित है तो कहीं पूरे राज्य में ही नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार चिंता का विषय है, जिससे निपटने के लिए सरार ने आज शाम छह बजे से सभी शहरों में सोमवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है.

06:55 April 09

24 घंटे: 4324 नए कोरोना संक्रमित, 27 की मौत

हेल्थ बुलेटिन

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को 4324 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,22,338 हो गई है. गुरुवार को ही कोरोना संक्रमित 27 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4113 हो गया है, जबकि 2296 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 2,90,165 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 28,060 मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : Apr 9, 2021, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details