मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे ने ढोलक बजाकर गाया 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है', सोशल मीडिया पर लोग हुए फैन, देखिए वीडियो - बच्चे ने टोन में गाया बादशाह का गाना

'बचपन का प्यार' गाने से मशहूर हुए सहदेव के बाद एक और छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चा फेमस रेपर बादशाह के गान 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' गा रहा है. खास बात यह है कि बच्चा ढोल बजाकर इतने शानदार तरीके से गाना गा रहा है कि देखते ही देखते बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बच्चे ने ढोलक बजाकर गाया 'अभी तो पार्टी शुूरू हुई है'
बच्चे ने ढोलक बजाकर गाया 'अभी तो पार्टी शुूरू हुई है'

By

Published : Sep 15, 2021, 3:55 PM IST

हैदराबाद। 'बचपन का प्यार' गाने से मशहूर हुए सहदेव के बाद एक और छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चा फेमस रेपर बादशाह के गान 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' गा रहा है. खास बात यह है कि बच्चा ढोल बजाकर इतने शानदार तरीके से गाना गा रहा है कि देखते ही देखते बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बच्चे का यह वीडियो ट्रेन में बनाया गया है. बच्चा इतना शानदार तरीके से गाना गा रहा है कि ट्रेन में उसके आसपास बैठे सह यात्री काफी इंज्वॉय कर रहे हैं. लड़का ढोलक बजाते हुए 'अभी तो पार्टी शुरू हुई' गाना गा रहा है. लड़का ढोलक बजाते हुए कुछ डांस पोज़ भी कर रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो को शेयर कर मांग कर रहे हैं कि इस बच्चे को भी एक मौका दिया जाना चाहिए.

सड़क पर युवती का ग्लैमरस डांस, ट्रैफिक सिग्नल रेड होते ही दिखाए मूव्स, अब होगी कार्रवाई

बता दें कि कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के सहदेव नाम के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में सहदेव 'बचपन का प्यार' गाना गाते हुए नजर आ रहा था. इस वीडियो को इतना पसंद किया गया था कि खुद रैपर बादशाह ने बच्चे को मुंबई बुलाकर एक गाना रिकॉर्ड करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details