मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MCU में दो दिवसीय वसंत साहित्य महोत्सव का आयोजन

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों और विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया. पहले दिन पांच पुस्तकों पर चर्चा की गई, जबकि दूसरे दिन 7 पुस्तकों पर चर्चा की जाएगी.

By

Published : Jan 29, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 6:11 PM IST

literature festival organized
साहित्य महोत्सव का आयोजन

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में वसंत साहित्य उत्सव पर दो दिवसीय साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र व वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार और राजनीतिज्ञ हिस्सा ले रहे हैं. वसंत साहित्य उत्सव में पूर्व छात्र खुद की लिखी हुई पुस्तक का विमोचन कर चर्चा कर रहे हैं. साहित्य उत्सव में विभिन्न विषयों की पुस्तकों पर चार समांतर सत्र आयोजित किए गए, जिसमें पत्रकारिता, साहित्य, राजनीति व विविध समसामयिक विषयों की पुस्तकों पर चर्चा की गई.

साहित्य महोत्सव का आयोजन

विभागाध्यक्ष अविनाश वाजपेई ने बताया कि विश्वविद्यालय ने दो दिवसीय वसंत साहित्य उत्सव पर एमसीयू लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया है. इस मौके पर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र व वर्तमान छात्र अपनी लिखी हुई पुस्तकों पर चर्चा करेंगे. 2 दिन तक चलने वाले इस उत्सव में पहले दिन 5 पुस्तकों पर चर्चा की गई, उन्होंने ये भी बताया कि 30 जनवरी 2020 को 7 पुस्तकों पर चर्चा की जाएगी, जो विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा लिखी गई है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details