मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में आयोजित राजन साजन भाईयों की ख्याल गायन शैली को सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता - brothers Rajan Sajan

बनारस घराने से ताल्लुक रखने वाले प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और पदम भूषण से सम्मानित पंडित राजन साजन मिश्रा का गायन भोपाल के भारत भवन में आयोजित हुआ.

Listeners were fascinated by listening to the brothers Rajan Sajan
राजन साजन भाईयों की ख्याल गायन शैली को सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

By

Published : Feb 14, 2020, 3:33 AM IST

भोपाल। भारत भवन की 38वीं वर्षगांठ पर बनारस घराने से ताल्लुक रखने वाले प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और पदम भूषण से सम्मानित पंडित राजन साजन मिश्रा का गायन भोपाल के भारत भवन में हुआ.

400 साल की पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राजन साजन भाइयों को संगीत जगत में बहुत सम्मान से देखा जाता है. बनारस घराने में जन्मे पंडित राजन और पंडित साजन को संगीत की शिक्षा उनके दादा पंडित बड़े रामजी मिश्रा और पिता पंडित हनुमान मिश्रा ने दी.

ख्याल शैली में अतुलनीय गायन के लिए लोकप्रिय इन भाइयों की जोड़ी को 1971 में प्रधानमंत्री ने संस्कृति अवार्ड से सम्मानित किया. 1994, और 1995 में गंधर्व सम्मान और 2007 में पद्म भूषण से नवाजा गया. इनके 20 से अधिक एल्बम संगीत प्रेमियों के लिए उपलब्ध है.

राजन साजन द्वारा गाए ख्याल शैली में अतुलनीय गायन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details