भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, इस बार भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है. हालांकि साल 2020 का ये परीक्षा परिणाम साल 2019 के मुकाबले 4 फीसदी कम रहा. खास बात ये है कि, इस साल सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूल को पछाड़ दिया है.
खास तौर पर नीमच जिले में सरकारी स्कूलों का परसेंटेज 84.10 फीसदी रहा, तो वहीं प्राइवेट स्कूलों का प्रतिशत 76.57 रहा. हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस साल 68.81 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी और 28.70 प्रतिशत स्वाध्याय परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे, जिनमें 64.66 फीसदी नियमित छात्र और 73.40 प्रतिशत नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं. शासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.43 रहा. वहीं अशासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.93 रहा.
विज्ञान- गणित समूह में प्रिया शंभूलाल और रिंकू बत्रा ने किया टॉप
विज्ञान- गणित समूह में मंदसौर की प्रिया शंभूलाल और रिंकू बत्रा ने मध्य प्रदेश में टॉप किया है. इसके अलावा दूसरे स्थान पर भी मंदसौर के ही हरीश कारपेंटर रहे.
कला समूह में खुशी सिंह ने मारी बाजी
वहीं कला समूह में रीवा की खुशी सिंह, नरसिंहपुर की मधुलता और नीमच की निकिता पाटीदार मेरिट लिस्ट में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.