भोपाल।भोपाल में कांग्रेस ने पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कमलनाथ के आदेश का पालन नहीं किया गया. कमलनाथ ने कहा था कि जो जिस वार्ड मैं रहता है, उसे वहीं से टिकट दिया जाएगा. लेकिन इस लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरे वार्ड से अपना नामांकन भरा है. 85 वार्डों की इस लिस्ट में वार्ड 28 को होल्ड पर रखा गया है, जबकि नेताओं और आकाओं के दबदबे में पुराने पार्षदों को एक बार फिर मौका दिया गया है. इस लिस्ट के घोषित होने के बाद ही कई वार्ड में विरोध भी शुरू हो गया.
नाम घोषित होने के साथ ही सड़कों पर विरोध :भोपाल नगर निगम के 85 वार्डों के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात लिस्ट जारी कर दी. लिस्ट में वार्ड 28 को छोड़कर सभी वार्डों के नाम घोषित कर दिए गए. नाम घोषित होने के साथ ही सड़कों पर विरोध भी देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पार्षदों की जो लिस्ट आई है, उसमें कई नाम ऐसे हैं जो कांग्रेस के पुराने चेहरे हैं और अपने नेताओं और आकाओं के समर्थन से एक बार फिर टिकट लेने में सफल रहे. कमलनाथ ने अपने फार्मूले में कहा था कि जो जिस वार्ड से होगा, उसे उसी वोट से टिकट दिया जाएगा, लेकिन लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं, जो दूसरे वार्डों से टिकट लेकर आए हैं।
इन्हें मिला अन्य वार्डों से मौका :अमित शर्मा वार्ड 31 में रहते हैं, इन्हें वार्ड 33 से मौका मिला है. कांग्रेस से बीजेपी में गए और फिर कांग्रेस में आए अजीजुद्दीन को वार्ड 41 की जगह वार्ड 42 से मौका मिला है, जबकि महेंद्र सिंह परमार पिछली बार बहुत 55 में थे और इस बार वार्ड 54 से इन्हें मौका मिला है.
MP Councilor Election: टिकट न मिलने पर Congress कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, पार्टी छोड़ने का किया ऐलान
Bhopal Congress Councilor Candidates : भोपाल में कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, कमलनाथ के फॉर्मूले का पालन नहीं - नाम घोषित होने के साथ ही सड़कों पर विरोध
भोपाल में कांग्रेस ने पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का फार्मूला नहीं चला. कमलनाथ ने कहा था कि जो जिस वार्ड मैं रहता है. लिस्ट घोषित होने के बाद कई वार्ड में विरोध भी शुरू हो गया. (Councilor candidates released in Bhopal) (List of Congress councilor candidates) (Kamal Nath formula not followed)
इन पुराने पार्षदों को दोबारा मौका मिला :
वार्ड 12 से सुधीर गुप्ता समर्थक आरिफ अकील.
वार्ड 13 मनोज मालवीय समर्थक आरिफ अकील.
वार्ड 24 शबिस्ता आसिफ जकी, समर्थक कमलनाथ.
वार्ड 25 वहीद लष्करी समर्थक पीसी शर्मा.
वार्ड 27 बीनू मोनू सक्सेना समर्थक दिग्विजय सिंह.
वार्ड 29 संतोष कंसाना महापौर का टिकट मांग रही थीं, लेकिन इसी वार्ड टिकट दिया, जिसमें वह पहले थीं.
वार्ड 30 प्रवीण सक्सेना समर्थक पीसी शर्मा.
वार्ड 33 अमित शर्मा समर्थक सुरेश पचौरी.
वार्ड 42 अजीजुद्दीन पूर्व में कांग्रेस के पार्षद, फिर बीजेपी गए फिर कांग्रेस में.
वार्ड 46 योगेंद्र गुड्डू चौहान समर्थक पीसी शर्मा.
वार्ड 54 महेंद्र परमार समर्थक सुरेश पचोरी,कैलाश मिश्रा.
वार्ड 62 मनीष यादव समर्थक सुरेश पचौरी,कैलाश मिश्रा.