मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, गोविंदा और नगमा कांग्रेस के लिए मांगेंगे वोट - mp news

लोकसभा चुनावों के दौरान मध्यप्रदेश में जाने वाले अभिनेता गोविंदा चुनाव प्रचार करेंगे कांग्रेस ने 40 सदस्य स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू और नगमा का भी नाम शामिल है.

कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

By

Published : Apr 9, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 8:47 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट में 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल किए गए हैं.लिस्ट में सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस की पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद के नाम शामिल हैं.

कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

कांग्रेस द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, पृथ्वीराज चव्हाण, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू, आचार्य प्रमोद कृष्णम, गोविंदा, नगमा, मोरारजी, नदीम जावेद, नानाभाऊ पटोले, नितिन रावत, अरविंद नेताम, कांतिलाल भूरिया, विवेक तंखा, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह, राजमणि पटेल, हार्दिक पटेल, नामदेव दास त्यागी, सुनील जोगी, बिसाहू लाल सिंह, कमलेश्वर पटेल ,ओमकार सिंह मरकाम, प्रदीप जायसवाल, लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, कौशल्या गोटिया, दीपक सक्सेना, साधना भारती का नाम शामिल है.

फिल्म अभिनेता और पूर्व कांग्रेस सांसद गोविंदा ने पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मंत्रालय पहुंचकर मुलाकात की थी, हालांकि इसके बाद मीडिया से चर्चा के दौरान गोविंदा ने इसे सौहार्द मुलाकात बताया था.

Last Updated : Apr 9, 2019, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details