मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में भी माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी, नगर निगम तैयार कर रहा कुंडली - भोपाल में भी माफिया पर शिकंजा

सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद भोपाल में भी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर लिस्ट तैयार की जा रही है. सीएम कमलनाथ ने माफिया के खिलाफ अधिकारियों को फ्री हैंड देने की बात कही है.

Preparation to crack down on mafia
माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी

By

Published : Dec 14, 2019, 8:14 PM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश में माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर लिस्ट तैयार की जा रही है और तेजी से माफिया पर कार्रवाई भी की जा रही.

वहीं राजधानी भोपाल में नगर निगम भी ऐसे लोगों की कुंडली तैयार कर रहा है.जिसमें ऐसे लोग शामिल है जो गुमटियां माफिया है या अवैध पार्किंग संचालित कर रहे हैं या फिर खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है. नगर निगम आयुक्त विजय कुमार दत्ता का कहना है कि अलग-अलग लेवल पर शिकायतों की जानकारी मिली है. शिकायत का सत्यापन कर इन तमाम ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी

सीएम कमलनाथ ने माफिया के खिलाफ अधिकारियों को फ्री हैंड देने की बात कही है. इसी के बाद से प्रदेश के कई शहरों में इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में अवैध कब्जा धारकों पर निगम के बुलडोजर चल रहे हैं. जल्द ही भोपाल में भी ऐसी कार्रवाई देखने को मिल सकती है. खासकर गुमटी माफियाओं पर क्योंकि भोपाल में बड़ी संख्या में गुमटी माफिया सक्रिय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details