मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या फैसला: राजधानी मेें आज बंद रहेगी सभी शराब दुकानें - भोपाल मार्केट में पसरा हुआ है सन्नाटा

अयोध्या मामले पर आए फैसले के बाद भोपाल में शांति व्यवस्था सामान्य है. पुलिस का अमला भी जगह-जगह मुस्तैद है. इस पर कलेक्टर के आदेश के बाद रविवार को भी शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा.

भोपाल में शराब की दुकान बंद

By

Published : Nov 10, 2019, 10:19 AM IST

भोपाल| सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या मामले पर फैसला दिए जाने के बाद शहर में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है. वहीं शहर में कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं देखी गई है. पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार सभी क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं. शहर के सभी बाजारों में भी रोज की तरह ही आवाजाही जारी है, भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के ने रविवार को भी शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किये है.

हालांकि जिस प्रकार की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है. वह काफी बेहतर रही है और सभी लोग इस व्यवस्था से खुश भी नजर आ रहे हैं. राजधानी में लगी धारा 144 को बनाए रखने के लिए पुलिस की गाड़ियां और जगह-जगह पुलिस के जवान लगातार लोगों को समझाश दे रहे हैं. वहीं यह भी माना जा रहा है कि रविवार दोपहर तक अधिकांश दुकानें फिर से खुल जाएगी और एक बार फिर ग्राहकों की रौनक मार्केट में देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details