भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को देश बंद के आह्वान किया गया था. जिसमें भोपाल की जनता और व्यापारियों ने पूरा समर्थन और सहयोग किया. वहीं दूसरी ओर भोपाल की अधिकांश शराब की दुकानें खुली रहीं और भारत बंद और कर्फ्यू का मजाक उड़ाती रही.
राजधानी में 'जनता कर्फ्यू' के बीच खुली रही शराब दुकानें, जवाब देने से बच रहा प्रशासन - भोपाल न्यूज
भोपाल में जनता कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकानें खुली रही. जिसके बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.
जनता कर्फ्यू का मजाक उड़ाती शराब की दुकानें
जनता कर्फ्यू के दौरान भोपाल की जनता ने इसका समर्थन किया और भोपाल पूर्णता बंद रहा. लेकिन भोपाल की शराब की दुकान खुलेआम खुली रही. यकीनन ये प्रशासन की सहमति से ही खुली होंगी. जहां एक तरफ घर में से कुछ लोगों के बाहर निकलने पर पुलिस प्रशासन उन्हें वापस घरों में भेज रहा है. वहीं दूसरी ओर शराब की दुकानें खुली हुई देख कर भी अनजान बनकर चुप्पी साधे हैं.
Last Updated : Mar 22, 2020, 6:09 PM IST