भोपाल। सरकार शराब दुकानें खोलने को लेकर कई बार आदेश जारी कर चुकी है, लेकिन शराब व्यापारी किसी भी शर्त के साथ अपनी दुकानें खोलने को तैयार नहीं हैं. शायद यही वजह है कि सरकार और शराब व्यापारियों की ये लड़ाई अब कोर्ट तक पहुंच गई है. गुरुवार को सरकार ने फिर देर रात शराब दुकान खोलने के आदेश जारी किए गए थे, जिसमें 19 मई को लगाए गए प्रतिबंधों को हटाते हुए दुकानें खोलने के लिए कहा गया, इसके बावजूद भी शराब दुकानें नहीं खुली है.
दरअसल, मध्यप्रदेश में 3605 शराब दुकानें हैं, जिनमें 2544 देसी और 1061 विदेशी शराब दुकानें हैं. शराब दुकानों से सरकार को हजारों करोड़ों पर टैक्स के रूप में राजस्व मिलता है, लेकिन बीते मार्च-अप्रैल मई के माह में सरकार को राजस्व का बड़ा घाटा हुआ है. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान भी शराब दुकानें खोलने के आदेश जारी किए दिए थे, लेकिन शराब व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए शराब दुकानें खोलने से इंकार किया था. शराब दुकान व्यापारी सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स को लेकर भी विरोध में थे, इसको लेकर कई बार सरकार और व्यापारियों के बीच बैठक हुई लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला.