भोपाल। कुख्यात गांजा-शराब तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा को सतना में पकड़े जाने से पहले भोपाल की बागसेवनिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा था, लेकिन आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर छोड़ दिया था. पुलिस की इस लापरवाही को वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए बागसेवनिया थाने के 7 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. जिसमें एक एसआई और एक महिला आरक्षक भी शामिल है.
शराब और गांजे की तस्करी करने वाला कुख्यात बदमाश अनूप जायसवाल को 3 दिन पहले ही सतना पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान उसके 8 साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद ये बात सामने निकलकर आई कि सतना आने से पहले आरोपी अपने 8 साथियों के साथ भोपाल में रुका था और यहीं से उसे दो करोड़ रुपए मिले हैं. इतनी बड़ी रकम भोपाल में उसे किसने दी, ये जांच का विषय है, जिसकी पुलिस विवेचना कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तारी के समय आरोपियों के पास से 2 करोड़ 12 लाख रूपए की नगदी, 4 चार पहिया वाहन, साढे नौ लाख का 94 किलो गांजा और रिवाल्वर सहित कुल दो करोड़ 77 लाख रूपए का माल बरामद किया है.