भोपाल। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में मई के शुरुआती हफ्ते में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को इंदौर, शहडोल और रीवा संभाग में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार जिलों के कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है. इस बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है.
इंदौर, रीवा, शहडोल में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर हवा का चक्रवात बना हुआ है, साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है जिसके चलते अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है. सौराष्ट्र और कच्छ के पास भी ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है जिसके असर के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसके चलते इंदौर, शहडोल और रीवा संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है