मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के कुछ जिलों में हो सकती है हल्की बारिश, लू चलने का भी अलर्ट

मौसम विभाग ने मई के शुरुआती हफ्ते में इंदौर, शहडोल और रीवा संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भिंड, मुरैना, दतिया और छतरपुर में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

light-rains-may-occur-in-some-districts-of-mp
MP के कुछ जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

By

Published : Apr 30, 2021, 4:33 PM IST

भोपाल। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में मई के शुरुआती हफ्ते में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को इंदौर, शहडोल और रीवा संभाग में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार जिलों के कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है. इस बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है.

MP के कुछ जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

इंदौर, रीवा, शहडोल में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर हवा का चक्रवात बना हुआ है, साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है जिसके चलते अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है. सौराष्ट्र और कच्छ के पास भी ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है जिसके असर के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसके चलते इंदौर, शहडोल और रीवा संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है

मंत्री-MP-MLA ने नहीं सुनी गुहार! बीजेपी नेता की भाभी की प्रसव के बाद मौत

भिंड, मुरैना, दतिया, छतरपुर में लू का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल का मौसम सूखा रहने की संभावना है. शुक्रवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा है. इसके साथ ही भिंड, मुरैना, दतिया और छतरपुर जिलों में गर्म हवाएं यानी लू चलने की संभावना है. मध्य प्रदेश में अब पारा 43 डिग्री तक पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details