मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश के साथ तापमान में गिरावट - Meteorological Department

मध्यप्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है.

Mp weather
एमपी मौसम

By

Published : Feb 6, 2021, 12:23 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट के साथ प्रदेशभर में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. साथ ही प्रदेश भर में शनिवार सुबह फॉग का असर देखने को मिला है. जिसमें भोपाल के एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक दर्ज की गई है.

मौसम विभाग
9 फरवरी तक तापमान में होगी बढ़ोतरी
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के ऊपर एक चक्रवाती बन रहा है. जो परिसंचरण के रूप में सक्रिय है. साथ ही अन्य चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश के ऊपर समुद्री तल से 1 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय बना हुआ है. जिसके चलते टर्फ लाइन मध्य प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है. जिसका असर मध्य प्रदेश के मौसम पर देखने को मिल रहा है. 9 फरवरी से एक बार फिर मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा तब तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है.
कोहरा
पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की फुल्की बारिश का दौर
मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में के जिलों में हल्की बारिश हो रही है. रीवा, सतना, शहडोल और जबलपुर क्षेत्र में हल्की बारिश दर्ज की गई है. सीधी में 4.0 सतना में 0.2 सिंगरौली में 5.2 मिली मीटर बारिश हुई है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश का दौर सामान्य ही रहेगा. सुबह से हल्का कोहरा मध्यप्रदेश में हुआ है. जिसमें नौगांव में 200 मीटर विजिबिलिटी, भोपाल में 50 मीटर विजिबिलिटी सुबह 8:00 बजे तक दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details