मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई क्षेत्रों में हल्की बारिश - मौसम विभाग मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों तक मौसम की स्थिति इसी तरह बनी रहेगी. राजधानी भोपाल में सुबह से ही हल्की बारिश का दौर जारी है.

light rain in madhya pradesh
मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Dec 11, 2020, 12:30 PM IST

भोपाल।पिछले 24 घंटों के दौरान अचानक प्रदेश के मौसम में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. प्रदेश के तापमान में हालांकि कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है. लेकिन कई क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई है. यह सिलसिला आज भी जारी है. राजधानी भोपाल में कल से ही बादल छाए हुए हैं और आज भी सुबह से ही हल्की-फुल्की बारिश हो रही है और अगले 24 घंटों में भी यही स्थिति बनी रहेगी.

मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम जानकर जी.डी. मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घण्टों से दक्षिण-पूर्व अरब सागर से नमी आ रही है और हरियाणा में ऊपरी हवाओं का एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है. जिसके कारण पूरे मध्यप्रदेश खासतौर पर पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और तापमान बढ़ा हुआ है. अगले 24 घण्टों में भी उज्जैन, इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद और जबलपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है. इसी के साथ मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहेगा.

आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों में प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान बढ़ा रहेगा और आद्रता बनी रहेगी, क्योंकि नमी आ रही. 16 दिसंबर से 17 दिसंबर के आसपास तापमान में गिरावट होगी और उसके बाद ठंड बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details