भोपाल। सेना मेडल से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल अतुल सोलंकी ने राजधानी भोपाल स्थित सुदर्शन चक्र वाहिनी के 25वें कमांडिंग जनरल ऑफिसर का पदभार ग्रहण किया. करीब 35 सालों से ज्यादा के करियर में लेफ्टिनेंट जनरल अतुल सोलंकी ने सेना में कई लड़ाकू भूमिकाओं को निभाया है.
लेफ्टिनेंट जनरल अतुल सोलंकी ने संभाला सुदर्शन चक्र वाहिनी के कमांडर का पदभार - 11th gurkha rifles
लेफ्टिनेंट जनरल अतुल सोलंकी ने राजधानी भोपाल स्थित सुदर्शन चक्र वाहिनी के 25वें कमांडिंग जनरल ऑफिसर का पदभार ग्रहण किया.
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लेफ्टिनेंट जनरल अतुल सोलंकी सेना मेडल को 1984 में 11वीं गोरखा राइफल्स में नियुक्त किया गया था. जनरल की एक अलग सेवा प्रोफाइल है. जिसमें वेलिंगटन में रक्षा सेवा स्टाफ पाठ्यक्रम, दिल्ली में नौसेना उच्च कमान पाठ्यक्रम और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज सहित विभिन्न प्रतिष्ठित पाठ्यक्रम शामिल हैं. इन्हें लंबे करियर में लेफ्टिनेंट जनरल को उत्तरी सीमा, रेगिस्तान, नियंत्रण रेखा (loc), काउंटर इमरजेंसी और काउंटर टेररिजम ऑपरेशन का अनुभव है.
सुदर्शन चक्र कोर की कमान संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल सेना प्रशिक्षण कमांड शिमला में चीफ ऑफ स्टाफ थे. जनरल ऑफिसर को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सेना मेडल और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है.