भोपाल। प्रदेश में भोपाल सहित सभी सरकारी कॉलेजों में मुफ्त लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाया जाएगा. जिससे छात्राओं को लाइसेंस के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इसकी शुरुआत इंदिरा गांधी की जयंती यानि 19 नवंबर से प्रदेश भर में की जाएगी.
लाइसेंस के लिए छात्राओं को नहीं काटने पड़ेंगे RTO के चक्कर, 19 नवंबर से मुफ्त लाइसेंस शिविर - BHOPAL TOP NEWS
मध्य प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में छात्राओं के लिए लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाये जाएंगे. जिसकी 19 नवंबर से प्रदेश भर में शुरुआत की जाएगी.
![लाइसेंस के लिए छात्राओं को नहीं काटने पड़ेंगे RTO के चक्कर, 19 नवंबर से मुफ्त लाइसेंस शिविर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5085716-thumbnail-3x2-img.jpg)
RTO सरकारी कॉलेज में लगाएगी कैंप
RTO प्रदेश भर के सरकारी कॉलेजों में कैंप लगाएगा. जिसके जरिए छात्राएं अपने लाइसेंस बनवा सकेंगे. आरटीओ अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम भोपाल सहित कई जिले के किसी एक सरकारी कॉलेज में इसके लिए शिविर लगाएगी. अगर जिले में सरकारी कॉलेज नहीं हैं तो शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में शिविर लगाया जाएगा. भोपाल के नूतन कॉलेज को इसके लिए चुना गया है.
ये है आवेदन की प्रक्रिया
पहले 10वीं की मार्कशीट, वोटर आईडी, आधार कार्ड, एक फोटो सहित अन्य जरूरी कागजातों की जांच की जाएगी, इसके बाद टेबलेट पर टेस्ट कराया जाएगा. टेस्ट में पास होने पर मौके पर ही फोटो खींचकर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे.