मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुस्तकालय विमोचन कार्यक्रम, आपस में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता

नगर निगम पुस्तकालय विमोचन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. पंडित शीतल प्रकाश तिवारी पुस्तकालय का लोकार्पण कार्यक्रम के आयोजन में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं का आपस में विवाद हो गया. विवाद को संभालने के लिए पुलिस को कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा.

BJP and Congress workers clash with each other
आपस में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Feb 9, 2021, 5:16 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में शीतल प्रसाद तिवारी पुस्तकालय की शुरुआत के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. दोनों ही दलों में श्रेय लेने की होड़ मच गई. इस दौरान दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. मंत्री भूपेंद्र सिंह पुस्तकालय की शुरुआत करने पहुंचे थे. इस दौरान स्थानीय विधायक पीसी शर्मा और पार्षद गुड्डू सिंह भी वहां पहुंचे. देखते ही देखते बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

आपस में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता

पुस्तकालय के विमोचन में श्रेय लेने की होड़

कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह पुस्तकालय कांग्रेस के द्वारा स्वीकृत कराया गया है. भाजपा और भाजपा के कार्यकर्ता प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे है. भाजपा के लोग पुस्तकालय के नाम पर भी राजनीति कर रहे है. हम इस विरोध के खिलाफ नगर निगम का भी घेराव करेंगे. नगर निगम कमिश्नर चाटुकार है.

आपस में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता

विकास के कार्यक्रम में हंगामा ठीक नहीं

कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा विकास के कार्यक्रम में इस तरह का विवाद नहीं होना चाहिए. शिलालेख और कार्ड पर विधायक पीसी शर्मा के नाम का भी उल्लेख है. विकास सबको मिलकर करना है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह व्यवहार उचित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details