भोपाल। एलजीबीटीक्यु समुदाय ने आज राजधानी भोपाल में भोपाल प्राइड परेड के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें शहर भर के एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. इस परेड में कई तरह की झांकियां निकाली गई जिसमें लोगों ने इंद्रधनुष के रंग का झंडा फहराया, रंगों की होली खेली और गुब्बारे भी छोड़े.
LGBT ने मनाया भोपाल प्राइड डे, रंगो की खेली होली - \परेड
एलजीबीटीक्यु समुदाय ने आज राजधानी भोपाल में भोपाल प्राइड परेड के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें शहर भर के एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.
राजधानी भोपाल में यह पहला आयोजन है जिसमें ना केवल एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया बल्कि शहर के कई नौजवान भी इसमें शामिल हुए. सभी ने समुदाय का समर्थन किया और उनकी खुशी में नाचते गाते हुए परेड को निकाला गया. यह आयोजन सुप्रीम कोर्ट के पिछले साल धारा 377 के ऊपर आए आदेश को लेकर मनाया गया.
सभी ने इंद्रधनुषी झंडा लहरा कर अपनी खुशी जाहिर की साथ ही साथ ढोल नगाड़ों के ऊपर डांस भी किया गया. बता दें कि पिछले साल सितंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन पैनल कोर्ट की धारा 377 को खत्म कर दिया था. यह धारा एलजीबीटीक्यू समुदाय के खिलाफ थी और इसे आपराधिक श्रेणी में माना जाता था.