मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वकील की मौत पर चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, जिम्मेदारों पर FIR करने की मांग - एडवोकेट एसोसिएशन ऑफ जूनियर

रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध ना होने पर एक दिन पूर्व महिला वकील की मौत हो गई थी. इस मौत के बाद वकील एसोसिएशन ने चिफ जस्टिस को पत्र लिखकर मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.

Letter written to Chief Justice after lawyer's death
वकील की मौत के बाद चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

By

Published : Apr 22, 2021, 7:29 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 7:39 AM IST

भोपाल।कोरोना महामारी ने सब तरफ हाहाकार मचा रखा है. कोरोना का इलाज ना मिलने से लोगों की मौत भी हो रही है. इसी कड़ी में रेमडेसिविर इंजेक्शन ना मिलने की वजह से एडवोकेट पुष्पा मिश्रा की मृत्यु से वकीलों में काफी रोष है. इसके चलते एडवोकेट एसोसिएशन ऑफ जूनियर की ने चीफ जस्टिस मध्य प्रदेश को एक पत्र लिखकर ड्रग इंस्पेक्टर और एसडीएम के खिलाफ धारा 304 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

वकील की मौत के बाद चीफ जस्टिस को लिखा पत्र
  • बहन ने इंजेक्शन की मांग की थी

एडवोकेट पुष्पा मिश्रा के फेफड़ों में 85% संक्रमण हो गया था. वे भोपाल के आयुष्मान हॉस्पिटल मे इलाज करवा रही थी. डॉक्टरों ने उनको रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने की सलाह दी थी. उनकी बहन लता मिश्रा तीन दिनों से भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भटकती रही. सभी स्टॉकिस्ट के पास चक्कर लगाने के बाद जब उन्हें इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हुआ, तब उन्होंने सभी जिम्मेदार अधिकारियों से अपनी बहन के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की. लेकिन सभी प्रयासों के बाद भी उन्हें इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हुआ. जिसके चलते बुधवार रात एडवोकेट पुष्पा मिश्रा की मृत्यु हो गई.

एमपी : कोरोना मरीज की तीन बार मौत, दो बार जिंदा निकला, तीसरी बार सच हुई घोषणा

उनकी मृत्यु के बाद भोपाल के एडवोकेट एसोसिएशन ऑफ जूनियर की ओर से वकील यावर खान ने चीफ जस्टिस ऑफ मध्य प्रदेश को पत्र लिखकर ड्रग इंस्पेक्टर और एसडीएम माया अवस्थी के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है. ड्रग इंस्पेक्टर अग्रवाल से व्हाट्सएप पर उनकी चैट है जिसमें वह अपनी बहन के लिए इंजेक्शन की मांग करते हुए दिख रही है. यह चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

चीफ जस्टिस को लिखा पत्र
  • हाईकोर्ट ने दिए है आदेश

रेमडेसीविर इंजेक्शन के मामले में प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए हाईकोर्ट जबलपुर ने एक आदेश जारी कर शासन को निर्देशित किया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को यदि रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है, तो मरीज को एक घंटे में इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाए.

  • हमीदिया हॉस्पिटल से चोरी हुए थे इंजेक्शन

पत्र में वकीलों ने आरोप लगाया गया है कि ड्रग डिपार्टमेंट रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को बढ़ा रहा है. जरूरतमंद लोगों को समय पर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. वैसे भी भोपाल में हमीदिया हॉस्पिटल से 800 से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी मामला पूरे देश मे सुर्खियों में है. जिसकी जांच भोपाल क्राइम ब्रांच और पुलिस कर रही है.

  • धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने की मांग

इस पत्र में उस व्हाट्सएप चैट का भी हवाला भी दिया गया है. जिसमें पुष्पा मिश्रा की बहन लता मिश्रा ड्रग इंस्पेक्टर अग्रवाल से लगातार निवेदन कर रही है, कि उनकी बहन के लिए उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है. लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर अग्रवाल खुद को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए उनके सवाल का जवाब नहीं दिया. इस पत्र मांग की गई है कि अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या 304 के तहत मामला दर्ज किया जाए.

Last Updated : Apr 22, 2021, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details